भभुआ प्रखंड के सैदराकला गांव की घटना, छोटे भाई-बहनों के साथ घर में अकेली थी युवती
Advertisement
चाकू के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित धराया
भभुआ प्रखंड के सैदराकला गांव की घटना, छोटे भाई-बहनों के साथ घर में अकेली थी युवती भभुआ सदर : कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सैदराकला गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ युवक द्वारा चाकू के बल पर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना 23 मार्च की […]
भभुआ सदर : कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सैदराकला गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ युवक द्वारा चाकू के बल पर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना 23 मार्च की रात की है. इस मामले के आरोपित युवक को घटना के संज्ञान में आते ही महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित युवक शिवपुर गांव के सुमेर राम का बेटा प्रताप राम बताया जाता है.
रेप की शिकार नाबालिग युवती द्वारा महिला थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया है कि उसके माता-पिता, दो छोटे भाई-बहन को उसके जिम्मे लगा कर पास के बियूर गांव में काम से गये हुए थे. 23 मार्च की रात साढ़े 11 बजे जब वह अपने घर में भाई-बहन के साथ सो रही थी, तभी शिवपुर गांव का रहनेवाला प्रताप राम (पिता सुमेर राम) उसके घर में जबरदस्ती घुस गया. सोये अवस्था में छेड़छाड़ करने लगा. छेड़छाड़ पर नींद टूटी, तो विरोध करने पर युवक ने हाथ में लिये चाकू दिखा कर कहा कि हल्ला करोगी
तो वह जान से मार देगा. इसके बाद युवक चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान युवती के चीखने-चिल्लाने पर उसकी बड़ी मां हल्ला करते आयी, तो आरोपित युवक भाग कर गांव में ही अपने बहनोई पिंटू राम के घर छिप गया. घटना की सूचना बियूर गांव गये माता-पिता को दी गयी. माता-पिता के साथ युवती गुरुवार की रात आठ बजे महिला थाने पहुंची. युवती ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस मामले में महिला थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष नंदजी राम ने बताया कि आरोपित युवक प्रताप राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की मेडिकल जांच कराते हुए उसका 164 का बयान दर्ज कराया गया है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement