Advertisement
सालभर में ही धंस गयी सवा करोड़ की सड़क !
कुव्यवस्था. शहर के वार्ड 18 में लोग गंदे पानी से परेशान भभुआ सदर : भभुआ शहरवासियों के सुख सुविधा के लिए नगर पर्षद द्वारा कराया गया कोई भी निर्माण कार्य अनियमितता की भेंट चढ़ जा रहा है.कई तरह की गड़बड़ियों के साथ कराये गये निर्माण कार्यों से शहर के लोगों को फायदा कम नुकसान अधिक […]
कुव्यवस्था. शहर के वार्ड 18 में लोग गंदे पानी से परेशान
भभुआ सदर : भभुआ शहरवासियों के सुख सुविधा के लिए नगर पर्षद द्वारा कराया गया कोई भी निर्माण कार्य अनियमितता की भेंट चढ़ जा रहा है.कई तरह की गड़बड़ियों के साथ कराये गये निर्माण कार्यों से शहर के लोगों को फायदा कम नुकसान अधिक उठाना पड़ रहा है. शहर के वार्ड 18 तालूका नगर में मात्र साल भर पहले नगर पर्षद द्वारा लगभग सवा करोड़ की लागत से सड़क व नाली निर्माण कार्य आज खुद अनियमितता व कमीशन की कहानी बयां कर रही है. इस मुहल्ले में वैसे तो चारों तरफ से सड़क व उनके बीच नालियों का जाल बिछ है. लेकिन, इस मुहल्ले के लोगों को आज भी नाली के पानी के बीच से होकर जाना मजबूरी बनी हुई है. इसके अलावे मुहल्ले में पीसीसी भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होकर धंस गयी है. बीचोंबीच बनी नालियों के ढक्कन भी जगह-जगह से टूट कर नालियों में ही जा मिले हैं और नाली को जाम कर दिया है.
मुहल्ले के रहनेवाले व एसडीओ स्तर के अधिकारी रहे शिवपूजन सिंह का कहना है कि इसे विडंबना नहीं तो क्या कहेंगे कि इस वार्ड पर पूर्व नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह व उनकी पत्नी का कब्जा रहा. उम्मीद थी कि वार्ड पार्षद अध्यक्ष का वार्ड कहलाये जाने से इस वार्ड में हर शहरी सुविधा मिलेगी, लेकिन यह हो न सका.
आज भी वार्ड में सड़कें धंसी, तो मुहल्ला अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. मुहल्लेवासी अजय आर्य, पिंटू का ने बताया कि मुहल्ले में प्रवेश करनेवाले रास्ते पर ही भारी जलजमाव है. बड़े तो किसी प्रकार पार कर लेते हैं, लेकिन सड़क पर बह रहे नाले के पानी में स्कूल आने जानेवाले बच्चे अक्सर गिर जा रहे हैं. उनका कहना था कि कई बार इस बारे में वार्ड पार्षद से कह कर साल भर में क्षतिग्रस्त हो रहे सड़क व नाली निर्माण की जांच कराने की मांग की गयी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.
सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया: तालूका नगर में नागरिक सुविधा के तहत लगभग 88, 32, 576 की राशि से गिरजा केशरी के मिल से दीपू सेठ के घर होते हुए राधेश्याम के घर तक पीसीसी व नाली का निर्माण व समाहरणालय के सामने से ऑक्सफोर्ड स्कूल होते हुए मुहल्ले के अंत तक लगभग 63 लाख से पीसीसी का निर्माण नप द्वारा वर्ष 2015-16 में कराया गया है, लेकिन अगर भौतिक अवलोकन किया जाये तो अनियमितता व कमीशनखोरी से कराये गये सड़क व नालियों की पोल खुलते देर न ही लगेगी. अनियमितता की बात करें तो समाहरणालय के सामने से मुहल्ले में जानेवाले सड़क व नाली का तो कहीं पर कार्य सूचना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है.
ढलाई के तुरंत बाद वाहनों के चलने से टूटी सड़क
तालूका नगर में क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क व नालियों के बारे मेंजब पूर्व नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समाहरणालय के सामने सड़क की ढलाई के बाद तुरंत वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया, इसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई है.
जरूरत की जगह सड़क निर्माण नहीं
नगर पर्षद में चल रहे कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार के बोलबाला के चलते ही इस वार्ड में पार्षद की सहमति से वैसे जगहों पर भी सड़क व नाली का निर्माण करा दिया गया, जहां आज भी आबादी पूरी तरह से नहीं बसी है. जबकि, शहर के ही पोस्टऑफिस गली में रहनेवाली घनी आबादी आज भी सीवों मौजा व नगर पर्षद क्षेत्र के बीच झुलते हुए सड़क व नाली से पूरी तरह वंचित है. मुहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि मिलीभगत व कमीशनखोरी के चलते ही जरूरी जगहों पर सड़क व नाली का निर्माण न करा कर जमीन को महंगी करने के लिए आबादी नहीं होने के बावजूद निर्माण करा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement