दुर्घटना. पलका गांव से पढ़ने के लिए शहर आ रही थी नौवीं की छात्रा
Advertisement
बेलगाम रफ्तार ने ले ली जान
दुर्घटना. पलका गांव से पढ़ने के लिए शहर आ रही थी नौवीं की छात्रा चलते ऑटो से गिर कर हुई घायल वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ा ऑटोचालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की शिकायत भभुआ : मंगलवार को अपने गांव से शहर के बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ने आ रही […]
चलते ऑटो से गिर कर हुई घायल वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ा
ऑटोचालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की शिकायत
भभुआ : मंगलवार को अपने गांव से शहर के बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ने आ रही एक 16 वर्षीय छात्रा तेज रफ्तार से आ रही ऑटो से गिर कर एक छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा शहर से सटे पलका गांव के सुकई पासवान की बेटी लालसा कुमारी बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार, सुबह नौ बजे छात्रा अपने गांव से बालिका उच्च विद्यालय पढ़ने आ रही थी. वह नौवीं की छात्रा थी. विद्यालय आने के दौरान वह भभुआ-भगवानपुर सड़क पर स्थित मोड़ पर आयी. वह वहां से भगवानपुर की ओर से आ रही ऑटो में सवार हो गयी, जिसमें पहले ही काफी लोग सवार थे. जगह पर्याप्त नहीं रहने के बावजूद छात्रा जैसे-तैसे बैठ गयी. बताया जाता है कि ऑटो रफ्तार में थी. सीवों मेले के समीप ऑटो मुड़ी, तभी लालसा अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी व गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
बताया जाता है कि दुर्घटना होने के बावजूद ऑटो चालक ने ऑटो रोक कर छात्रा की खबर नहीं ली. उधर, गिर कर जख्मी छात्रा काफी देर तक सड़क पर ही पड़ी रही. स्थानीय लोगों ने कहा कि पलका गांव से आ रहे पिकअप चालक रंगीला पासवान ने छात्रा को जख्मी हालत में देखा व उसे पिकअप पर लाद कर सदर अस्पताल लेकर गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद डॉ कमलेश ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाने को कहा. बताया जाता है कि एंबुलेंस से वाराणसी ले जाने के दौरान चांद थाना क्षेत्र के केकढ़ा गांव के समीप छात्रा ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक पर केस दर्ज कर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement