डीएम ने स्वच्छता मिशन के लिए पेंशनर समाज से मांगा सहयोग
सेवानिवृत्त कर्मचारी समाज की रीढ़ : सिंह
भभुआ शहर : सेवानिवृत्त कर्मचारी समाज के रीढ़ होते हैं. उनके अनुभव से समाज को दिशा मिलती है. उक्त बातें जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कहीं. वह बिहार पेंशनर समाज के जिला इकाई के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामायण सिंह व संचालन लाल वचन पांडेय ने किया. डीएम ने 80 वर्ष पार कर चुके पेंशनरों श्रीनाथ पांडेय, नंन कुमार चौबे, राम नगीना पांडेय, धूपन सिंह, सर्वदेव लाल, झूरी लाल, कन्हैया पाठक व ठाकुर प्रसाद सिंह को सम्मानित किया.
खुले में शौचमुक्ति के लिए मांगी मदद
डीएम ने कहा कि खुले में शौच समाज के लिए अभिषाप है. इसे समाप्त किया जाना चाहिए. 90 प्रतिशत बीमारियां खुले में शौच करने की वजह से होती है. उन्होने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि अपने गांव या शहर के लोगों को इसके लिए प्रेरित करें. उन्हें यह सीख दें कि सफाई से ही जीवन को नया मुकाम मिलता है. डीएम ने शिक्षकों की समस्याओं का निष्पादन करने का आश्वासन दिया.
विधायक लगवायेंगे सबमर्सिबल
कार्यक्रम में मौजूद विधायक आनंद भूषण पांडेय ने पेंशनर समाज के लोगों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने पेंशनर भवन सबमर्सिबल लगाने की घोषणा की. पेंशनरों से आग्रह किया कि उन्हें सामाजिक विकास पर सुझाव दें. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक मनमीत सिंह व उपप्रबंधक अशोक कुमार ने पेंशनर समाज को बैंक से मिलनेवाली हर तरह की सुविधा देने का भरोसा दिया.
