Advertisement
सीएम के लिए पलकें बिछाये है ग्रीन सिटी
शहर में जबरदस्त साज-सज्जा, हर तरफ दिखेगी हरियाली, घरों के बाहर भी सजे हैं गमले भभुआ सदर : सीएम के स्वागत के लिए ग्रीन सिटी भभुआ सज-धज कर तैयार है़ आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सात निश्चय यात्रा के दौरान जनता से रू-ब-रू होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह […]
शहर में जबरदस्त साज-सज्जा, हर तरफ दिखेगी हरियाली, घरों के बाहर भी सजे हैं गमले
भभुआ सदर : सीएम के स्वागत के लिए ग्रीन सिटी भभुआ सज-धज कर तैयार है़ आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सात निश्चय यात्रा के दौरान जनता से रू-ब-रू होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ग्रीन सिटी की पहचान मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए पूरे शहर को अधिकारियों और शहरवासियों के मित्रवत सहयोग से हरे रंग से रंग दिया गया है.
शहर की साफ-सफाई के साथ फूल-पौधोंवाले गमलों से सड़कों, दुकानों व घरों को सजाया गया है़ गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनका काफिला मोहनिया से सड़क मार्ग द्वारा भभुआ शहर में प्रवेश करेगा. सड़क मार्ग से आने के कारण अखलासपुर बस स्टैंड से होते हुए समाहरणालय रोड, एकता चौक, कचहरी रोड सहित जगजीवन स्टेडियम तक विशेष साफ-सफाई के अलावा रंग-रोगन कर सुंदरता के लिए डिवाइडरों पर गमले रखे गये हैं. जनता दल(यूनाइटेड) सहित महागंठबंधन में शामिल दलों द्वारा भी पूरे शहर को झंडे-बैनर के साथ बड़े-बड़े बनाये गये स्वागत द्वारों और बैनरों से पाट दिया गया है. पार्टी के नेताओं को भी जगजीवन स्टेडियम में होनेवाले मुख्यमंत्री की चेतना सभा में आने को निमंत्रित किया गया है.
शहर से हटाये गये आवारा पशु
मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व नगर पर्षद ने शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को कर्मचारियों की मदद से शहर से बाहर निकाला गया है़ गुरुवार की दोपहर शहर की सड़कों पर भागते जानवरों से अफरातफरी मच गयी. कई लोग व वाहन सवार इन जानवरों की चपेट में आये. नप कर्मियों के अथक परिश्रम से सभी जानवरों को अंतत: शहर से बाहर कर दिया.
स्टेडियम में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
जगजीवन स्टेडियम में चेतना सभा के दौरान सुरक्षा कर्मियों, सशस्त्रबलों के अलावा बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड दस्ता भी तैनात रहेगा़ स्टेडियम में आनेवाले प्रत्येक लोगों की जांच की जायेगी़ सभास्थल के बाहर अग्निशमन, आंसू गैस दस्ता और वज्रवाहन व वाटन केनन तैनात किये जा रहे हैं.
जगह-जगह मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी
मोहनिया से सड़क मार्ग से आने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड और महागंठबंधन में शामिल नेताओं द्वारा फूल-माला के साथ उनका स्वागत किया जायेगा. गुरुवार तक मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नेताओं द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
सीएम के साथ-साथ चलेगी मेडिकल टीम
मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपराह्र 10 बजे रोहतास से कैमूर आयेंगे. उनके काफिले के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम भी रहेगी. मुख्यमंत्री सर्वप्रथम मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज पहुंचेंगे. यहां 1099 एंबुलेंस और जीवन रक्षक दवाओं के साथ डाॅ विनय तिवारी और डाॅ अरविंद कुमार सहित पारा मेडिकल कर्मी मौजूद रहेंगे. मोहनिया से भभुआ सड़क मार्ग से आने के दौरान मरचाव गेट के समीप भी एक एंबुलेंस के साथ डाॅ बांके बिहारी व स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे जबकि, जगजीवन स्टेडियम भभुआ में आयोजित चेतना सभा के दौरान सदर अस्पताल के डॉक्टर डाॅ रजनीकांत जीवन रक्षक दवा व सहयोगी मेडिकल स्टाफ के साथ मुस्तैद नजर आयेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement