7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से पैसे व मोबाइल की लूट

मोहनिया नगर. थाना क्षेत्र के एनएच 30 रोड में दादर के आगे पकवामाइनर के पास बुधवार की देर रात हथियार बन्द अज्ञात अपराधियों ने पटना से भभुआ आ रही मनीष नामक यात्री बस के यात्रियों से हथियार के बल पर नकदी,मोबाइल,कपड़ा को लूट लिया. आधा दर्जन हथियार बंद लुटेरों ने पहले रोड पर कांटा रख […]

मोहनिया नगर. थाना क्षेत्र के एनएच 30 रोड में दादर के आगे पकवामाइनर के पास बुधवार की देर रात हथियार बन्द अज्ञात अपराधियों ने पटना से भभुआ आ रही मनीष नामक यात्री बस के यात्रियों से हथियार के बल पर नकदी,मोबाइल,कपड़ा को लूट लिया. आधा दर्जन हथियार बंद लुटेरों ने पहले रोड पर कांटा रख बस के टायर को पंचर किया और बाद में बस के रूकने पर बस के ड्राइवर खलासी सहित यात्रियों से लुटपाट की. एक सप्ताह के अंदर मोहनियां थाना क्षेत्र में यात्री बस से लूट की दुशरी घटना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला की मनीष बस जो की पटना से भभुआ के लिए आ रही थी तभी दादर से 400 मीटर दक्षिण पकवाइनार के समीप आधा दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने बस के चालक को हथियार का भय दिखा बस में सवार आधा दर्जन सवारियों सहित चालक, खलासी, एवं कंडक्टर से भी लूट-पाट की.

उक्त घटना के सम्बन्ध में बस कंडक्टर मलियाबाग निवासी जनार्दन ने बताया की मनीष बस गाड़ी नम्बर बीआर 03 पी 8742 पटना से भभुआ के लिए आ रहे थे रास्ता खराब होने के कारण हमे काफी रात हो गयी जैसे ही हमारी 11:45 बजे बस दादर से आगे बढ़ी पकवामाइनार के समीप सड़क पर एक छोर से दूसरे छोर तक लोहे का किल बना हुआ कांटा रखा हुआ था बस जैसे ही कांटा पर चढी बस पंक्चर हो गयी हमने बस भगाने की कोशिश की लेकिन टायर फटने के वजह से बस कुछ दुरी पर हमे रोकना पड़ा जैसे ही बस रुकी आधा दर्जन हथियार बन्द अपराधीयों ने बस के चालक के सर पर बन्दुक रख दी और बाकी के साथी बस में सवार यात्रियों से पैसे और सामान छीनने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें