Advertisement
गांवों में नहीं जायेंगे नीतीश कुमार
आगमन. कैमूर में तीन घंटे 40 मिनट तक रहेंगे मुख्यमंत्री, लेंगे कई कार्यक्रमों में हिस्सा भभुआ कार्यालय : निश्चय यात्रा के दौरान आगामी 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका कार्यक्रम कैमूर जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है. उनके निर्धारित कार्यक्रम में सात निश्चय लागू होने एवं खुले में शौचमुक्त किसी गांव में […]
आगमन. कैमूर में तीन घंटे 40 मिनट तक रहेंगे मुख्यमंत्री, लेंगे कई कार्यक्रमों में हिस्सा
भभुआ कार्यालय : निश्चय यात्रा के दौरान आगामी 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका कार्यक्रम कैमूर जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है. उनके निर्धारित कार्यक्रम में सात निश्चय लागू होने एवं खुले में शौचमुक्त किसी गांव में जाने का कार्यक्रम नहीं है.
संभावना थी कि मुख्यमंत्री खुले में शौचमुक्त घोषित हुए एवं सात निश्चय लागू होनेवाले किसी गांव का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन दिन-रात एक कर जिले के दर्जनों गांवों को खुले में शौचमुक्त घोषित करने के साथ-साथ सात निश्चय के अंतर्गत गली-नली, बिजली, सड़क, नल का जल मुहैया कराने का काम युद्धस्तर पर करा चुका है. मुख्यमंत्री किस गांव में जायेंगे, यह तय नहीं होने के कारण दर्जनों गांवों में सात निश्चय के कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा लागू कर रात-दिन एक कर काम कराया गया. जिले के सिकरा, पानापुर, भरखर, गोबरछ, पहड़ियां, भैरोपुर, जैतपुर, बियूर, भागीरथपुर, तुर्कवलिया सहित कई गांवों को खुले में शौचमुक्त घोषित करने के साथ-साथ सात निश्चय के कार्यक्रम को लागू किये जा रहे हैं.
सीएम की यात्रा को धन्यवाद, बदल गयी सिकरा की सूरत
निश्चय यात्रा के दौरान संभावना यह थी कि नीतीश कुमार खुले में शौचमुक्त एवं सात निश्चय लागू होनेवाले किसी भी गांव का निरीक्षण कर सकते हैं. ऐसे में आजादी के बाद से मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे सिकरा गांव की तो तसवीर ही पूरी तरह से बदल गयी है.
जिस सिकरा गांव में जाने के लिए न कोई सड़क थी और न ही बिजली थी उस सड़क की सूरत एकदम बदल गयी थी. 15 दिनों पहले तक उक्त गांव में बुनियादी सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन व निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने महज 15 दिनों में रात-दिन एक कर उक्त गांव में सारी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर को 10:05 मिनट पर सासाराम से हेलीकॉप्टर द्वारा मोहनिया के लिए रवाना होंगे और सुबह 10.25 बजे तक मोहनिया पहुंचेंगे. इसके बाद कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रवाना हो जायेंगे.
सुबह 10.05 बजे – हेलिकॉप्टर से सासाराम से मोहनिया पहुंचेगे
सुबह 10.25 बजे – बाबू जगजीवन राम अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के उद्घाटन एवं कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
सुबह 11.00 बजे – सड़क मार्ग से अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय मोहनिया के लिए प्रस्थान करेंगे
सुबह 11.15 बजे – अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय मोहनिया का निरीक्षण करेंगे
सुबह 11.50 बजे – भभुआ के लिए सड़क मार्ग द्वारा रवाना होंगे
दोपहर 12.10 बजे – भभुआ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित व्यापार मंडल में धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण करेंगे
दोपहर 12.25 बजे – व्यापार मंडल से जगजीवन स्टेडियम के लिए रवाना होंगे
दोपहर 2.05 बजे – भभुआ से रवाना हो जायेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement