Advertisement
सिपाही निलंबित, सैप जवान बर्खास्त
सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर सिपाही हुए निलंबित अनुशासनहीनता के मामले में तीन सैप जवान हुए बरखास्त एसपी ने की कार्रवाई भभुआ कार्यालय. मंगलवार को कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया, वहीं, अनुशासनहीनता के मामले में तीन सैप जवानों को बरखास्त करते हुए […]
सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर सिपाही हुए निलंबित
अनुशासनहीनता के मामले में तीन सैप जवान हुए बरखास्त
एसपी ने की कार्रवाई
भभुआ कार्यालय. मंगलवार को कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया, वहीं, अनुशासनहीनता के मामले में तीन सैप जवानों को बरखास्त करते हुए डीआइजी को अनुमोदन के लिए भेज दिया है. निलंबित दोनों सिपाही जगजीवन स्टेडियम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारी एवं ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किये गये थे.
वहीं बरखास्त सैप जवानों का तबादला भभुआ कोर्ट से रामगढ़ थाना किया गया था, लेकिन उन्होंने एक माह बीतने के बाद भी वहां योगदान नहीं किया था. दरअसल, सोमवार को डीएम और एसपी संयुक्त रूप से जगजीवन स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होनेवाली चेतना सभा की तैयारियों का निरीक्षण करने आये थे.
इस दौरान एसपी ने स्टेडियम में चल रहे कार्य एवं वहां की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया था. एसपी के निर्देश पर मेजर द्वारा दो सिपाही एवं एक हवलदार की वहां तैनाती की गयी थी. मंगलवार को जब एक बार फिर एसपी जगजीवन स्टेडियम में मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था के तैयारी को लेकर पहुंचीं तो निरीक्षण के क्रम में पाया कि एक सिपाही ड्यूटी से गायब है, वहीं दूसरा सिपाही बगैर वरदी के इधर-उधर घूम रहा है. एसपी ने तुरंत वहां मौजूद सिपाही एवं हवलदार को जम कर फटकार लगायी और दोनों सिपाहियों अरुण कुमार पासवान एवं शंकर राय को निलंबित कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ भभुआ व्यवहार न्यायालय में तैनात चार सैप जवानों का एसपी द्वारा एक माह पहले भभुआ कोर्ट से रामगढ़ थाना तबादला कर दिया गया था. एक माह बीतने के बाद भी उक्त चारों सैप जवानों ने रामगढ़ थाने में योगदान नहीं दिया, जिसके बाद एसपी ने उनका वेतन रोक दिया था. इसके बावजूद उन्होंने योगदान नहीं दिया, जिसके बाद एसपी ने तीनों जवान देवेंद्र सिंह, वालिश कुमार पाठक एवं रवींद्र सिंह को बरखास्त कर दिया, जबकि इरशाद अहमद ने स्वयं ही त्यागपत्र दे दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement