21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में शिक्षकों ने की गड़बड़ी!

भभुआ नगर : मध्याह्न भोजन योजना में हेडमास्टरों द्वारा की जा रही हेराफेरी को विभाग ने गंभीरता से लिया है. शिक्षा विभाग के सचिव ने इस मामले में निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन स्कूलों के हेडमास्टरों पर मिड डे मील (एमडीएम) यानी मध्याह्न भोजन में वास्तविक व्यय से अधिक राशि के रूप में […]

भभुआ नगर : मध्याह्न भोजन योजना में हेडमास्टरों द्वारा की जा रही हेराफेरी को विभाग ने गंभीरता से लिया है. शिक्षा विभाग के सचिव ने इस मामले में निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन स्कूलों के हेडमास्टरों पर मिड डे मील (एमडीएम) यानी मध्याह्न भोजन में वास्तविक व्यय से अधिक राशि के रूप में एक लाख रुपये से अधिक बकाया है, उनसे रुपये की वसूली करते हुए उनकी सेवा समाप्त की जाये.
जिला शिक्षा विभाग भी अब इन मामलों को लेकर गंभीर नजर आ रहा है और एक लाख से ज्यादा रुपये लेकर बैठ जानेवाले शिक्षकों की कुंडली खंगाल रही है. इसके अलावा पचास हजार रुपये से अधिक की राशि दबाने वाले हेडमास्टरों से भी राशि वसूल करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की जायेगी. संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर इनकी भी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी. विभाग ने एक लाख रुपये अधिक मामले में एक हेडमास्टर व पचास हजार रुपये के मामले में दो हेडमास्टरों को चिह्नित किया है.
एक होगा बर्खास्त, दो को कारण बताओ नोटिस. एमडीएम में वास्तविक व्यय से अधिक खर्च किये गये रुपये की वसूली के लिए 46 स्कूलों को नोटिस भेजा है. इसके अलावा चांद प्रखंड के मध्य विद्यालय बहुआर के प्रधानाध्यापक से एक लाख 25 हजार 359 रुपये की वसूली की जा चुकी है, लेकिन सचिव के आदेशानुसार इनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई में विभाग जुट गया है.
वहीं, चैनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझुई के हेडमास्टर पर 88 हजार 945 रुपये और रामगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डरवन के हेडमास्टर पर 68 हजार 28 रुपये की बकाया राशि को ले विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर इनकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें