10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को मार दी गोली

पति फरार, पत्नी का गंभीर हालत में सदर अस्पताल में चल रहा इलाज नगर थाने के चांदोरुइयां की घटना, फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस भभुआ सदर : नगर थाने के चांदोरुइयां में कथित तौर पर नाजायज संबंध का विरोध करने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. गोली महिला के […]

पति फरार, पत्नी का गंभीर हालत में सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
नगर थाने के चांदोरुइयां की घटना, फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस
भभुआ सदर : नगर थाने के चांदोरुइयां में कथित तौर पर नाजायज संबंध का विरोध करने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. गोली महिला के दाहिने कंधे और हाथ में जा लगी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. पत्नी को गोली मारने के बाद पति मौके से फरार हो गया. घायल महिला चांदोरुइयां गांव के रोहित बिंद की पत्नी प्रर्मिला देवी बतायी जाती है.
घटना के अनुसार, चांदोरुइयां गांव के रहनेवाले रोहित बिंद की छह बेटियां हैं. बताया जाता है कि गांव की ही एक महिला से उसके नाजायज संबंध थे, जिसका उसकी पत्नी और उसकी बेटियां विरोध करती थीं. नाजायज संबंध का मामला गांव के सरपंच तक पहुंचा था. बुधवार दोपहर चार बजे प्रमिला देवी घर के बाहर स्नान कर कपड़े पहन रही थी. इसी दौरान गांव से लौटे रोहित बिंद के साथ उसके नाजायज संबंध को लेकर दोनों के बीच सरपंच के यहां चलने को लेकर बहस होने लगी, तभी रोहित गुस्से में आ गया और घर में रखे अवैध देशी कट‍्टे से गोली चला दी.
गोली महिला के दाहिने कंधे में जा लगी. आसपास मौजूद उसकी बेटियां व अगल-बगल की खड़ी महिलाएं कुछ समझ पातीं, तब तक पति ने अवैध कट‍्टे में दूसरी गोली भरी और दूसरी बार उस पर चलाने को हुआ कि ग्रामीणों की भीड़ वहां लग गयी जिसे महिला का पति वहां से फरार हो गया.
गोली लगने से लहूलुहान महिला को ग्रामीणों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने के थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दलबल के साथ चांदोरुइयां गांव पहुंचे और मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला पर गोली चलाने वाले युवक की तलाश की जा रही है. सुराग मिलते ही युवक को पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें