28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब, नक्सलियों को पनाह देनेवालों को मिलेगी यह कठोर सजा

भभुआ कार्यालय : एक तरफ जहां कैमूर पुलिस टीपीसी का एरिया कमांडर अनिल कुशवाहा उर्फ संदेश के कैमूर पहाड़ी पर बढ़ी सक्रियता के बाद लगातार उसके गिरफ‍्तारी के लिए जहां छापेमारी एवं कॉबिंग ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उसे पनाह देनेवाले एवं संपर्क रखनेवाले लोगों पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही […]

भभुआ कार्यालय : एक तरफ जहां कैमूर पुलिस टीपीसी का एरिया कमांडर अनिल कुशवाहा उर्फ संदेश के कैमूर पहाड़ी पर बढ़ी सक्रियता के बाद लगातार उसके गिरफ‍्तारी के लिए जहां छापेमारी एवं कॉबिंग ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उसे पनाह देनेवाले एवं संपर्क रखनेवाले लोगों पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है और वैसे हीं तीन लोगों को 10 दिनों पूर्व भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव से गिरफ‍्तार कर जेल भी भेज दिया है. गिरफ‍्तार उक्त तीनों लोग नक्सली संदेश को खाने, रहने, पैसा एवं सिमकार्ड के लिए कागजात उपलब्ध कराते थे.
कैमूर पहाड़ी एवं उसके तराई में बसे थाना क्षेत्र अधौरा, भगवानपुर, करमचट, बेलांव, चैनपुर व चांद में उन लोगों पर कैमूर पुलिस कड़ी नजर रख रही है जो लोग कि नक्सलियों को अपने यहां पनाह देते हैं या उन्हें किसी तरह का मदद पहुंचाते हैं. जिले में नक्सलवाद का पैर उखड़ने के बाद एक बार फिर नक्सली अपना पांव फैला न ले इससे पहले उन पर नकेल कसने के लिए कारवाई तेज कर दी है. कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में जहां भी सरकारी कामकाज चल रहे हैं.
उस पर भी पुलिस नजर रख रही है. नक्सलियों का पांव फैले नहीं इसके लिए कैमूर पुलिस पूरी तरह से उनकी आर्थिक नाकेबंदी में जुटी हुई है. पुलिस की उनलोगों पर पैनी नजर है जो टीपीसी के एरिया कमांडर संदेश को किसी न किसी रुप में मदद करते हैं. ऐसे हीं तीन लोगों को गत दिनों कैमूर पुलिस ने गिरफ‍्तार कर जेल भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक भगवानपुर क्षेत्र के व्यवसायी, ठेकेदार एवं ईंट भट‍्ठा चलानेवाले कुछ लोगों से नक्सलियों ने लेबी की भी मांग की है. इसके बाद से कैमूर पुलिस के कान और खड़े हो गये हैं और इस पर तुरंत लगाम लगाने के लिए छापेमारी, कॉबिंग ऑपरेशन एवं मदद पहुंचानेवाले लोगों की गिरफ‍्तारी भी तेज कर दी है.
क्या कहती हैं एसपी
उक्त मामले में एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि नक्सली एवं उनसे जुड़े लोगों की हर हरकत पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. नक्सलियों को जो लोग भी पनाह दे रहे होंगे या उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर मदद पहुंचा रहे होंगे उन पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुए हैं. ऐसे सभी लोगों को जो कि नक्सलियों से किसी भी रुप में जुड़े होंगे उन्हें गिरफ‍्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें