Advertisement
अंगूठा लगायें, सिम एक्टिवेट कराएं
भभुआ नगर : साइबर क्राइम व अन्य अपराधों में मोबाइल की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. फर्जी सिम के सहारे अपराधी कई तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं लेकिन, इस पर लगाम लगाने के लिए शहर के सिम विक्रेताओं ने अब आधार कार्ड के जरिये सिम बेचने की व्यवस्था बनायी […]
भभुआ नगर : साइबर क्राइम व अन्य अपराधों में मोबाइल की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. फर्जी सिम के सहारे अपराधी कई तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं लेकिन, इस पर लगाम लगाने के लिए शहर के सिम विक्रेताओं ने अब आधार कार्ड के जरिये सिम बेचने की व्यवस्था बनायी है. गौरतलब है कि एसपी हरप्रीत कौर ने भी मोबाइल विक्रेताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिना वैध कागजातों का वेरिफिकेशन किये सिम न बेंचे. शहर में कई निजी नेटवर्क कंपनियों के सिम अब आधार कार्ड के जरिये लोग आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यहीं नहीं सिम एक्टिवेट करने के लिए आपको 24 घंटे का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. आधार कार्ड और डिवाइस पर आपके अंगूठे के निशान के बाद सिम चंद मिनटों में एक्टिवेट भी हो जायेगा.
न फोटो, न वेरिफिकेशन
सामान्य तौर पर नये सिम लेने के लिए लोगों को अपनी आइडी प्रूव के साथ फोटो और फिर वेरिफिकेशन कराना पड़ता था लेकिन, इस नयी
सुविधा से इन सभी झंझटों से छुटकारा मिल जायेगा. इसके लिए सिर्फ आपको अपना आधार कार्ड देना होगा और डिवाइस पर आपके अंगूठे के निशान पड़ते ही सारी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इसके बाद सिम आपके हाथों में होगा.
क्या है प्रक्रिया
नया सिम लेने के लिए खुद का आधार कार्ड होना चाहिए़ उसके बाद सिम विक्रेताओं द्वारा एक एप लोड किया गया है. इसके साथ एक डिवाइस भी जुड़ा हुआ है. नया सिम एक्टिवेट करने के लिए सिम का लास्ट चार डिजिट, कस्टमर के आधार कार्ड नंबर और कस्टमर का अंगूठा लगाये जाने के बाद सिम तुरंत एक्टिवेट हो जायेगा. इस प्रक्रिया में सिम विक्रेता का भी वेरिफिकेशन होता है. इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में कस्टमर को दो बार डिवाइस पर अपना अंगूठा लगाना पड़ेगा. इसमें सबसे खास बात यह है कि फर्जी सिम खरीद बिक्री पर रोक लगेगी और जिसका आधार कार्ड रहेगा उसे ही सिम मिलेगा.
बोले प्रोपराइटर
शहर के पटेल चौक स्थित मुकेश इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने बताया कि यह सुविधा ग्राहकों और सिम विक्रेताओं के लिए काफी सुविधाजनक है. आधार कार्ड से सिम तुरंत एक्टिवेट हो जाता है. फिलहाल यह सुविधा एयरटेल और आइडिया के नेटवर्क पर शुरू हो चुका है. जल्द ही यह सुविधा सभी नेटवर्क पर उपलब्ध होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement