Advertisement
पंपवाले व दुकान में मांगते हैं 100 के नोट
परेशानी. 500 व 1000 के नोट बंद होने के बाद बढ़ी परेशानी, 2000 के नोट बने मुसीबत ग्राहकों को बैंकों से नहीं मिल रही सुविधा, खेती किसानी प्रभावित कर्मनाशा : 500 व 1000 के नोट को बंद कर दिये जाने के बाद बैंकों में पैसे की किल्लत हो गयी है़ एटीएम भी बंद रहने से […]
परेशानी. 500 व 1000 के नोट बंद होने के बाद बढ़ी परेशानी, 2000 के नोट बने मुसीबत
ग्राहकों को बैंकों से नहीं मिल रही सुविधा, खेती किसानी प्रभावित
कर्मनाशा : 500 व 1000 के नोट को बंद कर दिये जाने के बाद बैंकों में पैसे की किल्लत हो गयी है़ एटीएम भी बंद रहने से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. किसान, व्यवसायी सहित आम आदमी कष्ट में है़ किसानों को खाद, बीज व बुआई जुताई भी प्रभावित है़
दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल बारह बैंक व चार एटीएम केंद्र खुले हैं लेकिन उसमें पैसे नहीं रहते़ सोमवार को दुर्गावती स्थित एसबीआइ के दो केंद्रों में एक एटीएम केंद्र कुछ देर के लिए खुली थी लेकिन, दोपहर बाद उसमें भी पैसा खत्म हो गया. मंगलवार को क्षेत्र की सभी एटीएम बंद थी़ बैंकों में भी पैसे की किल्लत देखी गयी. कुछ बैक ग्राहकों को पैसे दे रहे थे लेकिन शाखाओं पर सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतार लग गयी थी. नुआंव स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में कतार में खड़े ग्राहक इरफान अंसारी ने बताया कि वह सुबह से ही लाइन में खड़े हूैं.
जब पैसा लेने की बारी आयी, तो दो हजार रुपये दिये गये़ पैसे की कमी के चलते खेती-बाड़ी प्रभावित है़ शनिवार, रविवार व सोमवार को बैंक से पैसे नहीं मिले थे़ यही हाल खजुरा बाजार स्थित पीएनबी शाखा की है़ खजुरा गांव निवासी याकूब अंसारी ने बताया कि कई घंटे लाइन में लगने के बाद मुझे चार हजार रुपये बैंक से मिले़ इससे किसानों को खाद-बीज एवं खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर का भाड़ा भी नहीं होगा़ लोगों का कहना है कि इस समय लगन का मौसम भी चल रहा है. शादी-विवाह में जरूरी सामान खरीदना है लेकिन, पैसे की किल्लत से लोग परेशान हैं. बैंक में 2000 रुपये के नये नोट मिलने के बाद सामान खरीदने में परेशानी आ रही है. पेट्रोल पंप वाले भी 100 व 50 के नोट मांगते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement