नोटबंदी. बैंकों की शाखाओं में जरूरत के मुताबिक नहीं आये रुपये
Advertisement
पैसे खत्म, खाली हाथ लौटे लोग
नोटबंदी. बैंकों की शाखाओं में जरूरत के मुताबिक नहीं आये रुपये महिलाओं, वृद्धों व जरूरतमंदों को िदये गये पैसे दूर-दराज से आये लोगों को हुई परेशानी मोहनिया शहर : अनुमंडल स्थित सभी सरकारी एवं निजी बैंकों में सोमवार को पैसे के कमी रही़ जानकारी के अनुसार सोमवार को मोहनिया के पीएनबी, एसबीआइ सहित कई बैंकों […]
महिलाओं, वृद्धों व जरूरतमंदों को िदये गये पैसे
दूर-दराज से आये लोगों को हुई परेशानी
मोहनिया शहर : अनुमंडल स्थित सभी सरकारी एवं निजी बैंकों में सोमवार को पैसे के कमी रही़ जानकारी के अनुसार सोमवार को मोहनिया के पीएनबी, एसबीआइ सहित कई बैंकों में पैसे के कमी के कारण जरूरतमंदों को ही पैसे दिये गये़ इसके चलते लोगों को परेशानी हुई़ मालूम हो कि रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार को जब बैंक खुला तो लोग पैसे लेने बैंक पहुंचे लेकिन, काउंटर पर लिख कर टंगा था कि पैसे के अभाव में कैश की निकासी नहीं हो सकती है. पीएनबी में खास कर महिला एवं सीनियर सिटीजन को आवश्कता के अनुसार पैसे दिये गये़ जेनरल ग्राहकों को पैसाें की कमी के कारण बैरंग लौटना पड़ा. इस संबंध में पीएनबी के प्रबंधक ने बताया कि प्रतिदिन हम 35 लाख रुपये की मांग करते हैं, जिसमें 30 लाख बैंक के लिए एवं पांच लाख रुपये एटीएम के लिए मिलते हैं. लेकिन, पैसा नहीं आने से ग्राहकों को पैसा नहीं दिया गया.
पुसौली में भी पैसाें का रहा अभाव
नोटबंदी के 13वें दिन पुसौली के पीएनबी में पैसे का आभाव रहा़ इसमें सुबह से ही पैसा को लेकर लोगों की भीड़ जुटी थी लेकिन, सभी को बैरंग लौटना पड़ा़ इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. सोमवार को केवल खाता में पैसा जमा कराया गया, निकासी नहीं हो सकी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement