28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ में नहीं पहुंचे नोट

एसबीआइ के मुख्य कंरेसी चेस्ट में शनिवार तक नहीं पहुंचे नये नोट आज नये नोट आने की संभावना भभुआ कार्यालय : पांच सौ और हजार के नोट बंद होने के बाद शनिवार की शाम तक एसबीआई के मुख्य करेंसी चेस्ट में पहले से रखे हुए 5 करोड़ 100,50,20,10 और 5 के नोट व सिक्के भी […]

एसबीआइ के मुख्य कंरेसी चेस्ट में शनिवार तक नहीं पहुंचे नये नोट

आज नये नोट आने की संभावना
भभुआ कार्यालय : पांच सौ और हजार के नोट बंद होने के बाद शनिवार की शाम तक एसबीआई के मुख्य करेंसी चेस्ट में पहले से रखे हुए 5 करोड़ 100,50,20,10 और 5 के नोट व सिक्के भी लगभग समाप्त हो गये. शनिवार तक नये करेंसी भभुआ के करेंसी चेस्ट में नहीं पंहुचे थे जबकि भभुआ के एसबीआई स्थित मुख्य करेंसी चेस्ट से कुल सोलह बैकों को पैसे दिये जाते हैं. ऐसे में पांच सौ व हजार के नोट बंद होने बावजूद नयी करेंसी या 100,50,20,10 और 5 के नोट व सिक्के नहीं भेजे जाने से
खाताधारियों एवं आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य करेसीं चेस्ट के इंचार्ज मंजीत कृष्णा ने बताया कि अब नयी करेंसी का इंतजार है. उन्होंने संभावना जताई की रविवार को नये नोट पहुंच जायेंगे. उन्होनें बताया कि रविवार से 2 हजार के नये नोट तो आ जांयेगे लेकिन 100,50,20,10,5 के नोट व सिक्के समाप्त हाने के कारण इसकी उपलब्ध्ता रविवार को मुश्किल है जो अभी तक जानकारी प्राप्त हुयी है उसके मुताबिक रविवार को सिर्फ 2 हजार के नोट की उपलब्धता की जानकारी दी गयी है.
अधिकतर बैंकों में नोटों की रही किल्लत
बैंकों में पुराने पैसे बदलने को ले बढ़ी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को तो शहर के सिर्फ दो बैंक एसबीआइ मेंन ब्रांच और पीएनबी मेन ब्रांच को छोड़ किसी भी बैंक में पैसे नही थे. लोग सभी बैंकों के मेन गेट पर पहुंच बिना रुपये लिये ही निराश हो वापस लौट जा रहे थे. पीएनबी और एसबीआइ में इतनी भीड़ थी कि लोगों को खड़ा होना मुश्किल हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें