36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान में गंदा पानी घुसने का विरोध

भभुआ सदर. भभुआ कब्रिस्तान में शहर के जाम नाले का पानी घुसने पर मुसलिम बिरादरी ने विरोध दर्ज कराया है. इसको लेकर भभुआ कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने बैठक की. लोगों का कहना था कि हवाईअड्डा के सामने बना भभुआ कब्रिस्तान में नगर पर्षद की लापरवाही से कब्रिस्तान की पवित्रता पर असर पड़ रहा है. […]

भभुआ सदर. भभुआ कब्रिस्तान में शहर के जाम नाले का पानी घुसने पर मुसलिम बिरादरी ने विरोध दर्ज कराया है. इसको लेकर भभुआ कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने बैठक की. लोगों का कहना था कि हवाईअड्डा के सामने बना भभुआ कब्रिस्तान में नगर पर्षद की लापरवाही से कब्रिस्तान की पवित्रता पर असर पड़ रहा है.
उनका कहना था कि पश्चिमी छोर पर कच्चा नाला है, जिसका गंदा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी कब्रिस्तान में प्रवेश कर जा रहा है. मौके पर पूर्व पार्षद इसराईल गद्दी,
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरफराज आलम, हाजी मुस्ताक राईन, हाजी इस्लाम राइन, ताहिर, मो. इरशाद खां, शेख अफरोज, अलीवारीस खां, सबान राइन आदि थे.
कुष्ठ उन्मूलन के लिए एएनएम को दी ट्रेनिंग
भभुआ सदर. गुरुवार को सदर अस्पताल में कुष्ठ जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एएनएम, स्वास्थ्य प्रशिक्षक, फार्मासिस्ट को प्रशिक्षित किया गया. आशा को क्षेत्र में कुष्ठ के संभावित रोगियों की पहचान कर संबंधित पीएचसी लाकर डॉक्टर से इलाज कराने व मुफ्त दवा खिलाने का प्रशिक्षण दिया गया. जिलावेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डाॅ अकरम अली प्रशिक्षक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें