Advertisement
डेहरी में नकद बरामद, चार गिरफ्तार
कैश,चार मोबाइल व लॉटरी के हजारों टिकट बरामद डेहरी कार्यालय : नगर थाना की पुलिस ने शहर में चल रहे लॉटरी के अवैध धंधे के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया और नकदी, लॉटरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. अभियान डेहरी बाजार व स्टेशन रोड में चलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से 14 हजार रुपये […]
कैश,चार मोबाइल व लॉटरी के हजारों टिकट बरामद
डेहरी कार्यालय : नगर थाना की पुलिस ने शहर में चल रहे लॉटरी के अवैध धंधे के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया और नकदी, लॉटरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. अभियान डेहरी बाजार व स्टेशन रोड में चलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से 14 हजार रुपये नकदी, चार मोबाइल और लॉटरी भी जब्त किये. पुलिस इस अवैध धंधे के मुख्य सरगना की तलाश में जुटी है. पुलिस की इस कार्रवाई की शहर के बुद्धिजीवियों ने तारीफ की है. बुद्धिजीवियों ने इसके लिए नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व उनकी पुलिस टीम को बधाई दी.
गिरफ्तार लोगों के नाम संतोष कुमार गुप्ता , नंदलाल प्रसाद, जीतन चंद्रवंशी और सूरज चौधरी हैं. डालमियानगर निवासी संतोष प्रसाद गुप्ता के पास से दस हजार रुपये, मोबाइल व लॉटरी बरामद हुए हैं. न्यू एरिया के रहने वाले नंदलाल प्रसाद के पास से पच्चीस सौ रुपये. मोबाइल व लॉटरी के टिकट, मोहनबिगहा के रहने वाले जीतन चंद्रवंशी के पास से चार सौ नगद मोबाइल व लॉटरी टिकट बरामद हुए हैं. डेहरी बाजार से चौधरी मुहल्ला के सूरज के पास से छह सौ रुपये, मोबाइल व लॉटरी के टिकट मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement