14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपों से जगमगायी रात, लोगों ने की मां लक्ष्मी की आराधना

पूरी रात व्यवसायियों ने दुकानों में की पूजा शाम ढलते ही दूर हुआ अंधेरा, दिखी रौनक भभुआ कार्यालय : बड़े हर्षोल्लास के साथ रविवार को पूरे जिले में शांतिपूर्वक दीपावली का त्योहार मनाया गया. जहां एक तरफ लोगों ने मां लक्ष्मी व गणेश की आराधना की वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय भभुआ दीपों की रौशनी […]

पूरी रात व्यवसायियों ने दुकानों में की पूजा
शाम ढलते ही दूर हुआ अंधेरा, दिखी रौनक
भभुआ कार्यालय : बड़े हर्षोल्लास के साथ रविवार को पूरे जिले में शांतिपूर्वक दीपावली का त्योहार मनाया गया. जहां एक तरफ लोगों ने मां लक्ष्मी व गणेश की आराधना की वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय भभुआ दीपों की रौशनी से जगमग हो उठा. रविवार की शाम अंधेरा होते-होते दीपों की रौशनी से ऐसा उजाला छाया रात में शहर से अंधेरे का नामोनिशान मिट गया.
सामान्य तौर पर रात के नौ बजते-बजते बंद हो जानेवाले भभुआ बाजार पूरी रात जगमग एवं चहल-पहल रहा. अधिकतर दुकानें खुली रही और पूजा पाठ का कार्यक्रम चलता रहा. शहर के ज्यादातर दुकानों में रात के नौ बजे के बाद हीं पूजा अर्चना शुरु हुई कई दुकानों में पूरी रात मां लक्ष्मी की आराधना की गयी. वहीं घरों में भी लोग देर रात तक मां लक्ष्मी और गणेश की आराधना करते नजर आये. मां लक्ष्मी सभी के घरों में सुख और समृद्धि लेकर आये इसके लिए लोगों द्वारा अपने-अपने दरवाजे पर एक से एक आकर्षक रंगोली बनाया गया था. वहीं लोगों ने मंदिरों में भी जा कर दीप जला पूजा अर्चना किये.
सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुश्तैद
एसपी हरप्रीत कौर ने भी बड़े हीं धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया. कैमूर पुलिस की इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब एसपी ने सभी थानों एवं पुलिस लाइन को दीपावली के सुबह हीं बधाई संदेश एवं पुलिस कर्मियों के लिए मिठाई भेजा गया था.
इस नयी पहल से जिले के सभी थानेदार सहित पुलिस कर्मी काफी जहां उत्साहित थे वहीं एसपी के द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम बताया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षों के पुलिस विभाग में उसकी नौकरी में यह पहला बार देखने मिला कि कोई एसपी सभी थानों को बधाई संदेश भेजा. इससे पुलिसकर्मियों का जहां उत्साह बढ़ा है वहीं हमें घर से दूर होने का एहसास भी कम हुआ है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे.
स्मारक स्थलों पर भी जलाये गये दीप
पहली बार दीपावली के मौके पर नगर पर्षद के द्वारा शहर में एक सराहनीय कदम उठाया गया.नगर पर्षद के अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह ने शहर में स्थापित सभी महापुरुषों के स्मारक पर दिये जलवाये. शहर के एकता चौक पर स्थित महात्मा गांधी के स्मारक हाई स्कूल के गेट पर चंद्रशेखर आजाद के स्मारक, जेपी चौक पर जयप्रकाश नारायण के स्मारक, पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्मारक व राजेंद्र सरोवर पर राजेंद्र प्रसाद के स्मारक पर दीपावली की शाम दीये जलाये गये.
दो रुपये तक बिका एक दीया
दीपावली की शाम सात बजते-बजते तक मिट‍्टी का दिया भभुआ बाजार से लगभग पूरी तरह से समाप्त हो चुका था. हालात यह कि रात के आठ बजे एक, दो दुकानों पर जो मिट‍्टी के दीये बचे थे उन्हें दो रुपये प्रति दीये के हिसाब से बेचा जाने लगा.
इस वर्ष दीपावली में 50 पैसे प्रति दीये से शुरु हो कर दो रुपये प्रति दीये तक पहुंच गया. पिछले वर्ष अधिकतम 50 पैसे प्रति दीये तक बिक्री हुई थी. इस वर्ष मिट‍्टी के दीये की मांग के मुख्य कारण चाइनिज सामानों का बहिष्कार माना जा रहा है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष् दीपावली में चाइनिज सामानों की बिक्री में काफी कमी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें