22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 लाख 57 हजार 500 रुपये की लागत से खरीदे गये हैं 245 डस्टबीन

मोहनिया सदर : नगर पंचायत की सड़कों व गलियों को पूरी तरह स्वच्छ बनाने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चेयरमैन अज्ञेय बिक्रम बोस्की व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने 28 लाख 57 हजार 500 रुपये की लागत से 245 डस्टबीन की खरीदारी की है. इसमे दो तरह के डस्टबीन हैं. […]

मोहनिया सदर : नगर पंचायत की सड़कों व गलियों को पूरी तरह स्वच्छ बनाने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चेयरमैन अज्ञेय बिक्रम बोस्की व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने 28 लाख 57 हजार 500 रुपये की लागत से 245 डस्टबीन की खरीदारी की है. इसमे दो तरह के डस्टबीन हैं.

पहला डस्टबिन जिसकी क्षमता 120 लीटर इनकी संख्या 200 है. इस प्रत्येक डस्टबीन की कीमत 7200 रुपये है. जिन्हें 14 लाख 40 हजार की राशि से खरीदा गया है. ये नगर पंचायत के 16 वार्डों की गलियों व सड़कों के किनारे रखे जायेंगे. जिन घरों काे डस्टबीन नहीं उपलब्ध कराये जा सकें हैं, वे अपने घरों का कचरा या फिर दुकानदार जो दुकानों की सफाई करने के बाद कूड़ा गली या सड़कों पर फेंक देते हैं, वे कचरे को डस्टबीन में डालेंगे. समय पर पहुचे सफाई कर्मी कचरा निकाल कर निश्चित स्थान पर ले जाकर गिरा देंगे. दूसरे तरह के डस्टबीन की क्षमता 1100 लीटर है.

इस प्रत्येक डस्टबीन की कीमत 31 हजार 500 रुपये है. इनकी कुल संख्या 45 है और यह 14 लाख 17 हजार 500 रुपये की लागत से खरीदे गये हैं. इसकी खासियत यह है कि इसमें न तो जंग लगेगी और न ही धूप से खराब होगा. इसे वार्ड के सभी 16 वार्ड पार्षदों को 2-2 डस्टबीन दिये जायेंगे. जहां सबसे अधिक कूड़ा इकठ्ठा होता है,

वहीं रखा जायेगा. 13 डस्टबीनों को ऐसे मुख्य स्थानों पर रखा जायेगा जहां बहुत अधिक मात्रा में कूड़ा निकलता है. इनमें चांदनी चौक, मोहनियां रामगढ़ स्थित ओवरब्रिज का दक्षिणी छोर, शारदा ब्रज राज प्लस टू विद्यालय के मोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास व फिर रेलवे स्टेशन आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें