कैमूर : बिहार के कैमूर में छेड़खानी की शिकारदसवींकक्षा में पढ़ने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा कीमौत हो गयी. मोटरसाइकिल सवान तीन मनचलों ने पहले तो छात्रा का दुपट्टा खींचा और जब वह गिर पड़ी तो करीब सौ मीटर तक उसे सड़क पर घसीटा गया. इसके बाद लड़की पर ही बाइक चढ़ा दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिकदसवींकक्षामेंपढ़नेवाली यह छात्रा अपने दोस्तों के साथ परीक्षा देने जा रही थी. तभी बाइक सवान तीन मनचलें उसके करीब आयें और दुपट्टा खींचने की कोशिश करने लगें. गले में दुपट्टा होने के कारण लड़की अपना संतुलन खो बैठी और सड़क पर गिर गयी. इसकेबाद करीब सौ मीटर तक लड़की बाइक के साथ सड़क पर खिंची चली गयी.
इससे भी मनचलों का मन नहीं भरा और उन्होंने अपनी बाइक ही लड़की पर चढ़ा दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक भागने के क्रम में बाइक सवार असंतुलितहोकर सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गये थे. इसके बाद बाइक को वहीं छोड़करसभी मौके से फरार हो गये.
लड़की के दोस्तों की चिल्लाने की आवाज सुनकर अासपास के कुछ ग्रामीण मौके पर जमा हुए. ग्रामीणों ने लड़की के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन भी किया. इस दौरान अारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गयी. वहीं, मृतका के पिता ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.