9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27-28 तक धनतेरस के मुहूर्त

दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर साफ-सफाई जोरों पर नप की ओर से विभिन्न छठ घाटों पर दिया जा रहा विशेष ध्यान भभुआ सदर : धनतेरस, दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर भर में जोर-शोर के साथ तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं.इधर, शहरवासियों के साथ-साथ नप द्वारा भी विभिन्न छठ घाटों सहित शहर की बेहतर […]

दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर साफ-सफाई जोरों पर

नप की ओर से विभिन्न छठ घाटों पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

भभुआ सदर : धनतेरस, दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर भर में जोर-शोर के साथ तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं.इधर, शहरवासियों के साथ-साथ नप द्वारा भी विभिन्न छठ घाटों सहित शहर की बेहतर साफ-सफाई में कमर कस चुकी है. नप द्वारा सदर अस्पताल के समीप जाम नाले के साथ-साथ शहर के राजेंद्र सरोवर, सुवरन नदी तट, पंडा जी पोखरा, चम्मन लाल तालाब, पूरब पोखरा और अखलासपुर पोखरे की सफाई में कई दिनों से जुटी हुई है. नप के सफाई निरीक्षक संजीव राज झिलमिल ने बताया कि शहर के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का दौर अंतिम चरण में है. वर्ष भर धन-धान्य और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण बनाने वाले इस धार्मिक पर्व के महत्वानुरुप लगभग सभी शहरवासी अपने घर-आंगन को साफ-सफाई और रंगाई-पुताई कर के जगमगाने में लगे हुए हैं. दीपावली की तैयारियों का असर शहर के मुख्य बाजारों में भी विशेष साफ-सफाई और आकर्षक सजावटों के रुप में नजर आ रहा है.

धन त्रयोदशी पर्व का महत्व : देश में धनतेरस अर्थात धन त्रयोदशी पर्व का अत्यंत महत्व मनाया गया है धनतेरस के साथ पौराणिक हीं नहीं अपितू आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैयह पर्व दीपावली के आगमन की सूचना भी देता है वास्तव में यह पर्व लक्ष्मी के स्वागत का धन प्रबंधन का, आय बढ़ाने का और बचत व निवेश के सांमजस्य के तौर पर नजर आता है इस बार धनतेरस का शुभ मुहूर्त 27 अक्तूबर की शाम 4.16 बजे से आरंभ हो कर, अगले दिन 28 अक्तूबर शुक्रवार की शाम 6.20 बजे तक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें