भभुआ सदर : फर्जी कॉल कर साइबर अपराधियों के जाल में फंसे एक व्यक्ति को लगभग डेढ़ लाख रुपये की. चपत लग गयी. साइबर क्राइम की चंगुल में आया व्यक्ति चैनपुर थाना के ढेड़ुआ गांव का संतोष कुमार साह बताया जाता है. पुलिस को आवेदन के माध्यम से दी गयी जानकारी में पीड़ित द्वारा बताया गया है कि उसका खाता भभुआ स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में है. 15 अक्तूबर को उसके मोबाइल नंबर पर कॉल कर बैंक का अधिकारी बतानेवाले व्यक्ति द्वारा छह डिजीट का ओटीपी कोड मांगा गया. पीड़ित भ्रमजाल का शिकार होते हुए उसे अपने बैंक खाते का ओटीपी नंबर बता दिया. इसके बाद मोबाइल नंबर पर कुछ मैसेज के साथ पुन: कॉल आया और दिये गये नंबरों को मिटाने का निर्देश दिया गया.
नंबरों को मिटाने के बाद पीड़ित के खाते से 15 अक्तूबर से लेकर 24 अक्तूबर तक लगभग डेढ़ लाख की निकासी कर ली गयी. पीड़ित जब सोमवार को बैंक के भभुआ शाखा पर पहुंच खाते की जांच करायी तब जा कर उसे पता चला कि साइबर अपराधियों द्वारा उसे झांसे में लेकर उसे लाखों की चपत लगा दी. पीड़ित के आवेदन को पुलिस द्वारा प्राप्त करते हुए उसकी जांच शुरू कर दी गयी है.