कैमूर : जिले में पुलिस के हत्थे एक ऐसे तांत्रिक बाबा चढ़े हैं जो रात के अंधेरे में तंत्र-मंत्र से इलाज के नाम पर महिलाओं का शोषण करते थे. इतना ही नहीं बाबा राज में झाड़-फूंक के नाम पर गलत काम भी करते थे. बाबा की कलई तब खुली जब रोग भगाने गयी एक महिला ने बाबा की सच्चाई पुलिस को बता दी. जानकारी मुताबिक तांत्रिक बाबा धर्मराज गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. बाबा के पास से भारी मात्रा में रासायनिक पदार्थ और पांच नरमुंड बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पीड़ित महिला बाबा से अपना इलाज कराने के लिये गयी. बाबा उसे काली का दैवीय दर्शन कराने के नाम पर सुनसान जगह पर ले गये और गलत हरकत करने लगे. पीड़ित महिला ने आनन-फानन में अपनी जान छुड़ाई और बाबा की हकीकत पुलिस को जाकर बता दिया. पुलिस ने बाबा के घर से नकद 18 हजार रुपये, एक मोबाइल और नरमुंड के अलावा कई तरह के झाड़-फूंक में काम आने वाले सामान को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक बाबा तंत्र-मंत्र के नाम पर आठ बजे रात के बाद महिलाओं को बुलाता था और देर रात तक गलत काम करता था. बाबा पूर्व में जेल की हवा खा चुका है.