10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण, गली-नाली व जलजमाव बड़ी समस्या

मोहनिया (शहर) : नगर पंचायत का सबसे बड़ा वार्ड सात है. यह वार्ड जितना बड़ा है, उतनी ही समस्याएं हैं. इस वार्ड के विकास की कोई लकीर नहीं दिख रही है. ऐसे यह वार्ड नगर पंचायत के उप चेयरमैन का है, फिर भी समस्या नगर पंचायत के चार वर्ष बीतने के बाद भी बरकरार है. […]

मोहनिया (शहर) : नगर पंचायत का सबसे बड़ा वार्ड सात है. यह वार्ड जितना बड़ा है, उतनी ही समस्याएं हैं. इस वार्ड के विकास की कोई लकीर नहीं दिख रही है. ऐसे यह वार्ड नगर पंचायत के उप चेयरमैन का है, फिर भी समस्या नगर पंचायत के चार वर्ष बीतने के बाद भी बरकरार है. यह वार्ड मोहनिया शहर का हृदय स्थली कहा जाता है. इसका नाम स्टूवरगंज बाजार से प्रचलित है. इस वार्ड को जानेवाली मुख्य सड़क पूरी तरह से अतिक्रमण में है. इस वार्ड से होकर स्टेशन के लिए न सड़क बनी है और न ही नाली. घर के बगल में कूड़ा का बड़ा सा टीला लगा है. साथ ही कई घरों का गंदा पानी जमा हुआ है. लोगों की माने तो इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग स्टेशन जाते हैं.
नगर पंचायत की हृदय स्थली कहे जानेवाले चांदनी चौक के पास स्थित वार्ड सात की मुख्य सड़क जो स्टूवरगंज बाजार के नाम से प्रचलित है. यहां ठेला, खोमचा व सब्जी दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है. पुलिस प्रशासन के साथ इस मामले में कार्रवाई करने में नगर पंचायत कम दोषी नहीं है. कभी-कभार कार्रवाई की जाती है. इस कदर अतिक्रमण है कि चार चक्का व दो चक्का तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
20 हजार की आबादी वाला है यह वार्ड : वार्ड में करीब 20 हजार से अधिक आबादी है. सबसे अधिक नगर पंचायत को राजस्व देता है, फिर भी यहां की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. यहां करीब 3000 से अधिक वोटर हैं. यह वार्ड रामगढ़ रोड से लेकर डीएसपी आवास तक फैला है, जबकि कैमूर डेयरी से लेकर रेलवे लाइन काली स्थान तक फैला है. इस वार्ड में कई महत्वपूर्ण मार्केट से लेकर कई बैंक हैं. यहां साफ-सफाई तो दिखी, लेकिन कूड़े का ढेर व अतिक्रमण से सभी परेशान हैं. वार्ड में एक भी विद्यालय नहीं है. इस वार्ड के बच्चे दूसरे वार्ड के विद्यालय में पढ़ने जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें