21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजों व लोगों के बीच कोर्ट परिसर में हुई मारपीट

हाथापाई के दौरान एक महिला के कपड़े फटे, थाने में पहुंचा मामला भभुआ (सदर) : बुधवार को एक नेटवर्किंग चला कर लोगों का लाखों रुपये हड़पने वाले और इस जालसाजी के जरिये लाखों रुपये गंवानेवाले पुरुषों और महिलाओं के बीच भभुआ कोर्ट में हाथापाई हो गयी. मारपीट के दौरान अपना पैसा मांगने पहुंची एक महिला […]

हाथापाई के दौरान एक महिला के कपड़े फटे, थाने में पहुंचा मामला
भभुआ (सदर) : बुधवार को एक नेटवर्किंग चला कर लोगों का लाखों रुपये हड़पने वाले और इस जालसाजी के जरिये लाखों रुपये गंवानेवाले पुरुषों और महिलाओं के बीच भभुआ कोर्ट में हाथापाई हो गयी.
मारपीट के दौरान अपना पैसा मांगने पहुंची एक महिला के कपड़े तक फट गये. हालांकि, तत्काल कचहरी के सुरक्षा में लगे जवान मौके पर पहुंच गये और सभी को गिरफ्त में लेते हुए उन्हें नगर थाने में भेजा, जहां मामले का खुलासा हुआ.नगर थाने में हुए खुलासे में पता चला कि बरेज गांव के शिवशंकर गुप्ता द्वारा बाबा विश्वनाथ नेटवर्क प्रा.लि. के नाम से एक कंपनी खोली गयी थी, जिसमें उसने कुछ लोगों को रख कर प्रत्येक महिला-पुरुष से पेंशन, नौकरी सहित अन्य कार्य देने के नाम पर लाखों रुपये की उगाही कर ली. इस दौरान नेटवर्किंग कंपनी द्वारा प्रत्येक से तीन हजार रुपये की राशि ली गयी थी.
लेकिन, सात वर्ष बीत जाने के बाद भी कंपनी द्वारा जुड़ चुके लगभग पांच सौ लोगों को न तो प्रोफिट ही दिया गया और न ही उनका मूल पैसा ही लौटाया जा सका.
कोर्ट में चल रहा मामला : जब बाबा विश्वनाथ नेटवर्क कंपनी जो अब स्वावलंबन इंडिया कंपनी के नाम से जानी जाती है द्वारा पैसा नहीं लौटाया गया तो कुछ लोगों द्वारा इस मामले पर कंपनी खोल झांसा देने वाले शिवशंकर गुप्ता पर केस दर्ज कर दिया. कोर्ट में केस दर्ज करने वाले लोगों के अनुसार कई बार आश्वासन दिया गया कि पैसा लौटाया जायेगा. लेकिन, लाभ तो दूर मूलधन भी नहीं लौटाया जा रहा है जिसके चलते मजबूर होकर कोर्ट का शरण लोगों को लेनी पड़ी.
कोर्ट परिसर में गवाही के दौरान हुई मारपीट : बुधवार को इस पैसे के लेनदेन पर कोर्ट में गवाही देने कुदरा थाना के ससना निवासी रमेश सिंह पहुंचे हुए थे. इसी मामले में नेटवर्क कंपनी का शिवशंकर गुप्ता भी अपने बेटे विपिन कुमार व अन्य के साथ पैरवी के लिए आये हुए ऐ. इसकी खबर मिलते ही ठगे गये लोग भी कचहरी पहुंच गये. पैसा लौटाने को लेकर बहस छिड़ी और हाथापाई होने लगी. इसके बाद शिवशंकर गुप्ता का बेटा विपिन पैसा वापस मांग रही पहड़िया निवासी शांति देवी के साथ उलझ पड़ा और महिला को पीटते हए उसके कपड़े फाड़ दिये. इस घटना के बाद कचहरी परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी. लेकिन, तब तक कोर्ट सुरक्षा में लगे जवान वहां पहुंच गये और सभी को वहां से थाने ले आयी.
जांच की जा रही है, होगी कार्रवाई
इस मामले में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना था कि नेटवर्किंग के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें