शहर की पोस्ट ऑफिस गली के युवक पर दर्ज हुआ मामला
Advertisement
डीएवी रतवार से 10वीं की छात्रा का अपहरण
शहर की पोस्ट ऑफिस गली के युवक पर दर्ज हुआ मामला भभुआ (सदर) : शनिवार की सुबह डीएवी रतवार में पढ़ने आयी एक 10वीं का छात्रा का अपहरण कुछ लड़कों द्वारा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि शनिवार को मोहनिया की रहनेवाली छात्रा स्कूल में पढ़ने आयी हुई […]
भभुआ (सदर) : शनिवार की सुबह डीएवी रतवार में पढ़ने आयी एक 10वीं का छात्रा का अपहरण कुछ लड़कों द्वारा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि शनिवार को मोहनिया की रहनेवाली छात्रा स्कूल में पढ़ने आयी हुई थी. 11 बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई, तो दो युवक चारपहिये से स्कूल के समीप आये और मां की बीमारी का बहाना बना छात्रा को गाड़ी में बैठा लिया और उसे वहां से ले गये. उधर, जब छात्रा घर नहीं पहुंची,
तो उसके परिजन दोपहर बाद स्कूल पहुंचे. तब उन्हें पता चला कि गाड़ी से दो युवक आये हुए थे और छात्रा उन्हीं के साथ चली गयी. छात्रा के परिजनों को जब कहीं कुछ सुराग नहीं मिला, तो इसकी सूचना नगर थाने को दी और शहर के वार्ड नंबर नौ पोस्ट ऑफिस गली के रहनेवाले युवक अभिषेक पांडेय व एक अज्ञात पर अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. हालांकि पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मान रही है. नगर थानाध्यक्ष ने पोस्टऑफिस गली के रहनेवाले अभिषेक पांडेय के पिता को थाने में पूछताछ की. खबर लिखें जाने तक नगर थानाध्यक्ष युवकों के बारे में पता लगाने में जुटे थे.
सुवरन नदी से मिली युवक की लाश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement