17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर से कुचल कर गयी युवक की जान

दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुंआ गांव के पास हुआ हादसा सड़क निर्माण में लगी कंपनी के लिए काम करते थे संजय कर्मनाशा/मोहनिया : दुर्गावती के रोहुंआ गांव के पास गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन कर्मी सड़क निर्माण कार्य में लगी डंपर की चपेट में आ गये. आनन-फानन में गंभीर […]

दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुंआ गांव के पास हुआ हादसा
सड़क निर्माण में लगी कंपनी के लिए काम करते थे संजय
कर्मनाशा/मोहनिया : दुर्गावती के रोहुंआ गांव के पास गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन कर्मी सड़क निर्माण कार्य में लगी डंपर की चपेट में आ गये. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल तीनों कर्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल, मोहनिया ले जाया गया. यहां वार्ड नंबर नौ मोहनिया निवासी संजय कुमार सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो कर्मियों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, रोहुंआ गांव के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. दिन में कार्य करने के बाद मोहनिया के संजय कुमार सिंह पकड़ीहार, पंकज चौधरी (25 वर्ष) व कौड़ीराम के राजेंद्र राम (25 वर्ष) कार्यस्थल के पास ही सोये हुए थे. इसी बीच चालक डंपर पीछे करने लगा.
सोये हुए कर्मियों को चालक देख नहीं सका, जिससे तीनों डंपर की चपेट में आ गये व गंभीर रूप से तीनों घायल हो गये. घायलों कि चीख सुन कर चालक के डंपर रोकी. आनन-फानन में कंपनी के कर्मियों ने तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल, मोहनिया ले जाया गया. जहां संजय कुमार सिंह की मौत हो गयी. वहीं पंकज व राजेंद्र राम की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भभुआ भेज दिया. घटना के बारे मे घंटों बाद भी कंपनी द्वारा दुर्गावती पुलिस को जानकारी नहीं दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें