Advertisement
सहायक जेलर को मारने की धमकी
दबंगई : एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना जेल भभुआ जेल एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है. इस बार मामला गंभीर है. जेल के सहायक जेलर ने जेलर के सह पर एक सजायाफ्ता पर जेल से ही जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. गौरतलब है किइससे पहले भी […]
दबंगई : एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना जेल
भभुआ जेल एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है. इस बार मामला गंभीर है. जेल के सहायक जेलर ने जेलर के सह पर एक सजायाफ्ता पर जेल से ही जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. गौरतलब है किइससे पहले भी मोबाइल फोन बरामद होने व कैदियों से मिलने आये परिजनों से अवैध वसूली को लेकर जेल चर्चा में रहा है.
भभुआ (सदर) : भभुआ मंडल कारा के सहायक जेल अधीक्षक (जेलर) ने जेल में बंद एक सजायाफ्ता पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सहायक जेलर ने जेल अधीक्षक पर उक्त कैदी को धमकी देने के दौरान प्रोत्साहित करने का आरोप लगाते हुए अपने व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्थानीय थाने को उचित कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.
प्रशासनिक अधिकारियों को दिये आवेदन में मंडल कारा के सहायक जेलर श्रीमन नारायण हिमांशु ने उल्लेख किया है कि 29 अप्रैल की दोपहर वह जैसे ही कारा गेट के अंदर पहुंचे, वैसे ही जेल अधीक्षक जितेंद्र नारायण सिंह, कारा लिपिक शिव प्रकाश प्रसाद, उच्च कच्छपाल भोला विश्वास व कक्षपाल विजय कुमार आदि के समक्ष सिद्ध दोष बंदी (सजायाफ्ता) मुन्ना चौबे ने सभी के सामने खुलेआम जान मारने की धमकी दी. सहायक जेलर ने आवेदन में आरोप लगाया है कि जेल अधीक्षक के समक्ष ही बंदी धमकी दे रहा था, लेकिन वह उसपर कार्रवाई के बजाय उसे प्रोत्साहित कर रहे थे.
सहायक जेलर ने कारा महानिरीक्षक (पटना), सेंट्रल जेल बक्सर के केंद्राधीक्षक सहित एसपी व डीएम को भेजे आवेदन में कहा है कि धमकी से उनका मंडल कारा के अंदर जाना सुरक्षित नही है. ऐसे मे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर वह डरे हुए है. उन्होंने सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराने की गुहार लगायी है.
इस बाबत जेल अधीक्षक जितेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सहायक जेलर द्वारा लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. नियमानुकुल ड्यूटी करने के लिए कहने पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
जांच के दिये गये हैं आदेश
सहायक जेलर ने मुझे बताया था कि उनका जेल अधीक्षक के साथ विवाद चल रहा है. उक्त सहायक जेलर की शिकायत दर्ज कर जांच का आदेश भभुआ थानेदार को दिया गया है.
हरप्रीत कौर, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement