20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाम मुश्किलों के बावजूद हम हैं पाठकों के साथ —-हेडिंग

तमाम मुश्किलों के बावजूद हम हैं पाठकों के साथ —-हेडिंग भीषण आग से प्रभात खबर का भभुआ ऑफिस खाक —-फ्लैगभभुआ. शुक्रवार की सुबह प्रभात खबर कार्यालय में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि शुरुआती दौर में घटनास्थल पर पहुंचे लोग आग बुझाने के लिए चाह कर भी नजदीक नहीं जा रहे थे. […]

तमाम मुश्किलों के बावजूद हम हैं पाठकों के साथ —-हेडिंग भीषण आग से प्रभात खबर का भभुआ ऑफिस खाक —-फ्लैगभभुआ. शुक्रवार की सुबह प्रभात खबर कार्यालय में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि शुरुआती दौर में घटनास्थल पर पहुंचे लोग आग बुझाने के लिए चाह कर भी नजदीक नहीं जा रहे थे. अंतत: फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के पहुंचने पर स्थिति बदली. वे काफी साहस का परिचय देते हुए आगे बढ़े और तकनीकी ढंग से घटनास्थल का हिसाब लगा कर अाग बुझाने में जुट गये. करीब घंटा भर की मशक्कत के बाद सुबह 9:45 बजे आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की उपरोक्त घटना में प्रभात खबर कार्यालय के अंदर मौजूद तमाम चीजें जल कर राख हो गयीं. कंप्यूटर, फैक्स, पंखे, एसी, टेलीफोन सेट, कैमरा, स्कैनर, टेबल, कुरसी व समाचारों की कंपोजिंग तथा एडिटिंग से संबंधित सभी सामान आग की भेंट चढ़ गये. स्थिति ऐसी की रोजमर्रा के कामकाज के लिए कोई चीज बची नहीं. सबकी जुबान पर बस एक ही सवाल था कि शनिवार का अखबार कैसे निकलेगा? खबरें व तसवीरें कहां से आयेंगी, कैसे प्रिंटिंग के लिए जायेंगी? पर, दोपहर होते-होते प्रभात खबर की टीम एक बार फिर से मानसिक रूप से शुक्रवार के कामकाज के लिए तैयार हो गयी. बातचीत में सबने कहा कि यहां चाहे जो भी हुआ हो, पाठक तो अखबार के इंतजार में रहेंगे ही. उन्हें निराश नहीं किया जा सकता है. फिर क्या था. सभी जुटे और संपादकीय प्रयास शुरू हुआ. अंतत: हम सफल रहे और शनिवार का कैमूर एडिशन तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद आपके हाथ में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें