10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur news : मतदाता सूची से हटाये गये जिले के 73940 लोगों के नाम, लिस्ट जारी

जिले में पहले 12 लाख 16 हजार 81 थी जनसंख्या, अब 11 लाख 42 हजार 141

भभुआ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के उन मतदाताओं की सूची सार्वजनिक कर दी है, जिनके नाम बिहार में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के बाद तैयार ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं. यह सूची जिले के वेबसाइट के साथ पंचायत स्तर, प्रखंड मुख्यालय व मतदान केंद्र पर भी प्रकाशित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनुसार जिले में 73940 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं. आंकड़े पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा चैनपुर विधानसभा में 20534 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. वहीं, रामगढ़ में 17997, मोहनिया में 18673, व भभुआ विधानसभा में 16737 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं. पूर्व में मतदाताओं की संख्या जिले में 12 लाख 16 हजार 81 थी, लेकिन अब मतदाता सूची से नाम हटने के बाद यानी निर्वाचन विभाग द्वारा प्रकाशित किये गये प्रारूप निर्वाचक सूची में मतदाताओं की संख्या जिले में 11 लाख 42 हजार 141 मतदाता दर्ज है. यानी अगर पुरुष महिला मतदाताओं के आंकड़े पर नजर डालें तो पूर्व में पुरुष मतदाताओं की संख्या जिले में 633631, तो महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख 8244 एवं थर्ड जेंडर की संख्या छह है. लेकिन प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में पुरुष मतदाता की संख्या छह लाख 5490 तो महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख 35 हजार 645 हैं. वही थर्ड जेंडर की संख्या छह है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची से हटाये गये मतदाताओं की संख्या के साथ नाम के साथ सूची का प्रकाशन किया गया है. रामगढ़ में मृत्यु के कारण 6315, तो चैनपुर में 7501 मतदाताओं का सूची से हटा नाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में रामगढ़ विधानसभा में 6315 मतदाताओं का नाम मृत्यु के कारण हटाया गया है. वहीं, 1468 मतदाताओं को अनुपस्थित के कारण तो 8760 मतदाताओं का नाम अस्थायी रूप से दूसरे जगह शिफ्ट होने के कारण तो 1454 मतदाताओं का नाम स्थानांतरित होने के कारण हटाया गया है. वहीं, मोहनिया विधानसभा में 5568 मतदाताओं का नाम मृत्यु 333 अनुपस्थित 11526 अस्थाई रूप से दूसरे जगह स्विफ्ट व 1246 स्थानांतरित होने के कारण नाम हटाया गया है. वहीं, भगवा विधानसभा में मृत्यु के कारण 5366 अनुपस्थिति के कारण 219 अस्थाई रूप से दूसरे जगह शिफ्ट होने के कारण 9972 एवं स्थानांतरित होने के कारण 1179 मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. चैनपुर विधानसभा में मृत्यु के कारण 7501 अनुपस्थिति के कारण 1341 अस्थायी रूप से दूसरे जगह शिफ्ट के कारण 10105 एवं दूसरे जगह स्थानांतरित के कारण 1587 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. क्या कहते हैं अधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि मतदाता सूची से हटाये गये मतदाताओं का नाम वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. प्रखंड कार्यालय पंचायत भवन व पोलिंग बूथ पर या ऑनलाइन अपना एपिक नंबर डालकर मतदाता अपना नाम देख सकते हैं, जिन मतदाता का नाम किसी कारण बस कट गया है, आधार कार्ड की छाया प्रति विजयकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए दावा पेश कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel