Advertisement
कार व बाइक की टक्कर में छात्र की मौत, तीन घायल
मोहनिया (सदर) : सुकुलपिपरा गांव के पास एनएच-30 पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक से रामपुर स्थित कॉलेज जा रहे छात्र 25 वर्षीय मनीष कुमार व 18 वर्षीय जितेंद्र यादव की मोहनिया से पटना की तरफ जा रही मारुति कार में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें इंटर के छात्र मनीष कुमार की […]
मोहनिया (सदर) : सुकुलपिपरा गांव के पास एनएच-30 पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक से रामपुर स्थित कॉलेज जा रहे छात्र 25 वर्षीय मनीष कुमार व 18 वर्षीय जितेंद्र यादव की मोहनिया से पटना की तरफ जा रही मारुति कार में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें इंटर के छात्र मनीष कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा छात्र घायल हो गया.
वहीं, मारुति में सवार डंडवास निवासी चालक 20 वर्षीय विपुल पांडेय व 70 वर्षीय श्याम नारायण पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद भाजपा नेता बबलू बागी द्वारा बार-बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचा, तो लोग आक्रोशित हो गये व एनएच 30 को करीब एक घंटा तक जाम रखा. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मनोज राम के आदेश पर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
डॉ.पंकज कुमार ने सीने में गंभीर चोट के कारण दोनों मारुति सवार को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया. उधर, घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ अरुण सिंह व सीओ डॉ विजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. बीडीओ ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपये दिये.
पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व श्रमिक योजना के तहत एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement