Advertisement
तीसरी मंजिल से गिरा राजमिस्त्री, बची जान
भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल में निर्माणाधीन एएनएम स्कूल व हॉस्टल की दीवार का पलस्तर किये जाने के दौरान एक राजमिस्त्री तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा वो तो राजमिस्त्री की किस्मत अच्छी थी कि तीसरे मामले से एकाएक नीचे आ गिरने के बावजूद वह बाल बाल बच गया. घटना शनिवार की है. हर दिन […]
भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल में निर्माणाधीन एएनएम स्कूल व हॉस्टल की दीवार का पलस्तर किये जाने के दौरान एक राजमिस्त्री तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा वो तो राजमिस्त्री की किस्मत अच्छी थी कि तीसरे मामले से एकाएक नीचे आ गिरने के बावजूद वह बाल बाल बच गया.
घटना शनिवार की है. हर दिन की तरह उक्त निर्माणाधीन स्कूल व हॉस्टल में राजमिस्त्री के रूप में कार्य कर रहा मोतिहारी जिले के पलनवा थाना अंतर्गत सिसवनिया गांव निवासी राजबली राम (24 वर्ष) तीसरे मंजिल पर दीवार का पलास्टर कर रहा था. इसी दौरान जिस स्पोर्ट पर वह खड़ा था, वहीं पलट गया. इसके कारण वह गिर गया. जान तो बच गयी, लेकिन उसे काफी अधिक चोट लगी है. घटना के बाद जुटे लोगों द्वारा तत्काल उसे अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक अनिल कुमार ने उसका इलाज किया. फिलहाल, वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement