21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद के नये सदस्यों को एसडीओ ने दिलायी शपथ

भभुआ (सदर) : नगर पर्षद की सशक्त स्थानीय समिति के नामित सदस्यों को बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद ने पद व गोपनियता की शपथ दिलायी. इस दौरान अनुमंडल उप निवार्चन पदाधिकारी सुरेश कुमार भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि शहर की योजनाओं के चयन परदखल रखनेवाली इस समिति में पूर्व अध्यक्ष […]

भभुआ (सदर) : नगर पर्षद की सशक्त स्थानीय समिति के नामित सदस्यों को बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद ने पद व गोपनियता की शपथ दिलायी. इस दौरान अनुमंडल उप निवार्चन पदाधिकारी सुरेश कुमार भी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि शहर की योजनाओं के चयन परदखल रखनेवाली इस समिति में पूर्व अध्यक्ष अमरदेव सिंह की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 16 के पार्ष गुड्डू सिंह पटेल व वार्ड नंबर 14 की महिला पार्षद इलमवासी देवी नामित थीं, लेकिन अध्यक्ष बदलते ही समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यों को पुर्ननिर्धारित किया गया और इनके जगह पर वार्ड संख्या 8 के पार्षद अमजद अली, वार्ड नंबर दो की पार्षद वीणा श्रीवास्तव व वार्ड नंबर 19 के पार्षद विजय तिवारी को नये सदस्य के रुप में नामित किया गया. जबकि अध्यक्ष के तौर पर पूर्व से सदस्य रहे और अब नप के अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह को नामित किया गया.
समिति के उपाध्यक्ष के तौर पर उपाध्यक्ष सरफराज गद्दी अपने जगह पर बने रहे. सशक्त स्थायी समिति के अध्यक्ष बने सभापति बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि शहरवासियों के लिए नप की ओर से हर सुविधा व साधन उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि आमलोगों को हर प्रकार की सहूलियत व सहयोग मिल सके. अनुमंडल कार्यालय में शपथग्रहण के दौरान वार्ड पार्षद अलीमुददीन खां, वार्ड पार्षद राजू कुमार, कमलेश सिंह, बदरुदीन राइन शफीक इद्रीसी आदि उपस्थित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें