17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलाली रोकने के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

भभुआ (कार्यालय) : एक बड़े अंतराल के बाद शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें मरीजों को बरगला कर निजी अस्पतालों में ले जा दलाली का मुद्दा छाया रहा. समिति के सदस्य बनारसी सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सदर अस्पताल से भोले-भाले […]

भभुआ (कार्यालय) : एक बड़े अंतराल के बाद शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें मरीजों को बरगला कर निजी अस्पतालों में ले जा दलाली का मुद्दा छाया रहा. समिति के सदस्य बनारसी सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सदर अस्पताल से भोले-भाले मरीजों को परिसर में घूम रहे दलाल बरगला कर निजी अस्पताल में ले जाते हैं और इसके एवज में उन्हें निजी अस्पतालों द्वारा मोटा कमीशन दिया जाता है, जबकि निजी अस्पताल के लोग गरीब व सीधे साधे मरीजों से मोटी रकम वसूलते हैं.
इस मुद्दे पर दलालों पर नजर रखने व इस पर रोक लगाने के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी सहित अन्य सभी विभागों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सदर अस्पताल के परिसर स्थित हाई मास्ट लाइट को ठीक कराने के लिए रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह नगर पर्षद के अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह ने एक स्थायी मिस्त्री देने की बात कही. यही नहीं अस्पताल में साफ-सफाई, जनेरेटर चलाने में अनियमितता की भी बात उठायी गयी.
नगर पर्षद अध्यक्ष ने प्रत्येक सप्ताह नगर परिषद के एक कर्मी को कूड़ा उठाव करने के लिए भेजने को कहा. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन केवीपी सिंह ने की. बैठक में सदस्य डॉ.श्रीकांत सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रहलाद सिंह, मीरियां की मुखिया साधना देवी, मनोहर पटेल, बिरजू सिंह पटेल, बनारसी सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, सहित सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें