– थानेदार को बुला कर जब्त कराये कई वाहन व ठेले
भभुआ (कार्यालय) : शुक्रवार की शाम अपने ऑफिस से लौटते वक्त एसपी उस समय भड़क गयीं, जब उन्होंने देखा कि एकता चौक पर फुटपाथी दुकानदारों ने सब्जी मंडी रोड व मुख्य सड़क को जाम कर दियाहै. आमलोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
एसपी इसे देख तत्काल अपनी गाड़ी से उतरीं और अतिक्रमण फैलाये ठेला, खोमचा, नो पार्किंग जोन में खड़े बाइक व रिक्शा को थाने से पुलिस बुला जब्त करा दिया. एसपी को देख फुटपाथी दुकानदार अपने ठेला और खोमचा को छोड़ वहां से भागना मुनासिब समझा. दुकान छोड़ भागने लगे.
एसपी ने पुलिस जवानों से ठेला को जब्त करा थाने भेज दिया एवं मौके पर भभुआ थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को बुला कर कहा कि जब्त सभी वाहनों पर जुर्माना कराये उसके बाद हीं उन्हें छोड़े.
नगर पर्षद नहीं कर रही कार्रवाई: एसपी ने सब्जी मंडी रोड की हालत देख कहा कि अतिक्रमण हटाना नगर पर्षद का काम है, लेकिन नगर पर्षद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण एकता चौक और सब्जी मंडी रोड की हालत बदतर हो गयी है.