22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगता शिविर में आये 70 आवेदन, 55 की हुई जांच

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया

रामपुर…. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रंजन व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन प्रकाश ने दिव्यांगों के आवेदकों का भौतिक सत्यापन करने के साथ चिकित्सीय जांच कर दिव्यांगता प्रतिशत का निर्धारण किया. इस अवसर पर लगभग 70 दिव्यांगों की जांच के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सभी दिव्यांगों की जांच की गयी. बाद में उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. शिविर की देखरेख कर रहे स्वास्थ्य प्रबंधक जयप्रकाश सिंह ने बताया चिकित्सक शिविर में 55 दिव्यांगों की जांच की गयी, शेष 15 मानसिक दिव्यांग मानसिक चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहने से वापस घर लौट गये. शिविर को लेकर सुबह से ही दिव्यांगों की भीड़ सीएचसी परिसर में जुट गयी थी. इस दौरान कुछ लोगों को विकलांगता प्रतिशत बढ़ाने की गुजारिश डॉक्टरों से करते देखा गया और ऐसे दिव्यांग दिव्यांगता प्रतिशत चालीस फीसदी से ज्यादा होने पर अधिक सरकारी सहायता मिलने की दलील देते दिखे. हालांकि, चिकित्सकों ने उनकी गुजारिश को सिरे से नकार दिया और कहा कि किसी भी परिस्थिति में यहां कोई गलत नहीं होगा, उक्त दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके. इस मौके पर स्वास्थ्य लिपिक चंदन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लगा शिविर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel