कछुए की गति से हो रही धान की खरीद 11 सौ रुपए की दर से धान बेच रहे किसान प्रतिनिधि, नुआंव प्रखंड क्षेत्र के किसान बदहाल हैं. पिछले एक माह से खलिहान में रखें धान भगवान की कृपा पर बचे हैं. धान बेचने को लेकर अनुमंडल मुख्यालय से लेकर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के यहां किसान चक्कर लगाते-लगाते थक गये है. किसान मात्र 1110 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बाजार में बेचने को मजबूर हैं. एवती के किसान जगदंबा शरण सिंह, सर्वानंद सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में 35 एकड़ खेत से उपजाए पांच सौ क्विंटल धान में साढे 4 सौ क्विंटल धान जनवरी-फरवरी में क्रय केंद्र पर बेचे थे. विभाग द्वारा समय से रुपये भी खाते में मिल गये. लेकिन, दो महा से अनुमंडल व पैक्स के चक्कर लगाते-लगाते पर मात्र 1110 रुपए की दर से धान को बेचना पड़ा. वहीं मापतपुर गांव के किसान राधेश्याम तिवारी ने बताया कि पिछले एक माह से अपने धान की खरीद के लिए पैक अध्यक्ष के यहां चक्कर लगा रहे. एक माह से धान खलियान में हैं, पर पैक्स द्वारा अब तक धान की खरीद नहीं हुई. उन्होंने बताया कि पैक्स द्वारा धान की खरीद में भारी अनियमितता बरती जा रही है. पैक्स अध्यक्ष कृपा शंकर चौबे ने बताया धान कि धान खरीद पैक्स के क्रय केंद्र पर हो रही है. बिके धान के रुपये का भुगतान को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाते में भेजे किया जा रहा है. फोटो-5.एवती गांव के खलिहान में रखे धान,
BREAKING NEWS
कछुए की गति से हो रही धान की खरीद
कछुए की गति से हो रही धान की खरीद 11 सौ रुपए की दर से धान बेच रहे किसान प्रतिनिधि, नुआंव प्रखंड क्षेत्र के किसान बदहाल हैं. पिछले एक माह से खलिहान में रखें धान भगवान की कृपा पर बचे हैं. धान बेचने को लेकर अनुमंडल मुख्यालय से लेकर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement