21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में लगी एलइडी लाइटों की चल रही मरम्मत

शहर में लगी एलइडी लाइटों की चल रही मरम्मत शहर के एकता चौक से जेपी चौक तक लगने के बाद से नहीं जली थी लाइटेंप्रतिनिधि, भभुआ(सदर) एक वर्ष पूर्व शहर में लगी एलइडी लाइटों की मरम्मत का काम नगर पर्षद द्वारा कारावाया जा रहा है. शहर में करीब दो करोड़ की लागत से मुख्य सड़क […]

शहर में लगी एलइडी लाइटों की चल रही मरम्मत शहर के एकता चौक से जेपी चौक तक लगने के बाद से नहीं जली थी लाइटेंप्रतिनिधि, भभुआ(सदर) एक वर्ष पूर्व शहर में लगी एलइडी लाइटों की मरम्मत का काम नगर पर्षद द्वारा कारावाया जा रहा है. शहर में करीब दो करोड़ की लागत से मुख्य सड़क के उत्तर व दक्षिण छोर पर एलइडी लाइटें लगायी गयी थी. लेकिन, एकता चौक से अखलासपुर बस स्टैंड तक की एलइडी लाइटें तो लगते के साथ ही खराब हो गयी. नगर पर्षद में सत्ता बदलने के साथ ही इन एलइडी लाइटों का नगर पर्षद द्वारा मरम्मत कराने का कार्य जारी है. एलइडी लाइटों की मरम्मत करा रहे पूर्व नप उपाध्यक्ष व वार्ड नंबर 10 के पार्षद अमजद अली ने बताया कि शहर में एकता चौक से जेपी चौक तक लग एलइडी की जिम्मेवार एजेंसी को खबर की गयी थी, जिस पर एजेंसी के द्वारा मैकेनिक भेजा गया है. सर्वप्रथम दक्षिण छोर पर लगी 100 एलइडी की मरम्मत करा कर उसे चालू कर दिया गया है. दक्षिणी छोर पर लगे अन्य एलइडी लाइटों की मरम्मत जारी है. ………………………………….फोटो.11. एलईडी लाइट का मरम्मत कार्य करते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें