इनका भी लोगों ने स्वागत किया उसके बाद मंत्री ने हीरो होंडा के शो रूम के गेस्ट हाउस में गये जहां दोनों सांसद सहित मंत्री ने भोजन किया. प्रेस से बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इन दिनों तीन योजना चलायी जा रही हैं, जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, जीवन पेंशन योजना जो अटल पेंशन योजना भी कहा जाता है इन तीन योजनाओं देश के लोगों के हित में लाभदायक है.
इनसे आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी. लोग पैसा बैंक से लेकर कारोबार करेंगे और अब 18 साल से अधिक 70 साल तक के लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा. दो अक्तूर को जन धन योजना का शुरुआत हुआ था इसी योजना के उद्घाटन के लिये सासाराम जा रहा हूं. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, काशी सिंह, तरुण सिंह, अभय सिंह मोहनिया नगर पंचायत अध्यक्ष अ™ोय बोसकी, संतोष सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष कुदरा राजू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.