6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : ट्रक के केबिन से 362.625 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक के केबिन से भारी मात्र में शराब बरामद की गयी.

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक के केबिन से भारी मात्र में शराब बरामद की गयी. साथ ही एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में इंदेश यादव पिता बेचू लाल यादव, गांव सहशेपुर, थाना औराई, जिला-भदोई यूपी व गीता देवी उर्फ गीता कुंवर, पति प्रमोद राम, गांव बरूहार, थाना-आयर कोथा, जिला-रोहतास के निवासी शामिल बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, शनिवार की अहले सुबह समेकित जांच चौकी मोहनिया पर गुंजेश कुमार के नेतृत्व में यूपी से आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी1 इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका गया, जिसके केबिन में एक पुरुष चालक व एक महिला बैठी थी. जब ट्रक की तलाशी ली गयी, तो ट्रक के केबिन में झोला में भारी मात्रा में शराब मिली. ट्रक के केबिन से कुल 362.625 लीटर शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होते ही ट्रक सहित शराब को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें उत्पाद विभाग भभुआ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel