38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

होली में खपाने के लिए लायी जा रही 2223 लीटर शराब पकड़ायी, चालक गिरफ्तार

English liquor was being hidden between bicycle parts

# साइकिल के पार्ट्स के बीच छुपा कर लायी जा रही थी अंग्रेजी शराब मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर शुक्रवार की अहले सुबह वाहन चेकिंग अभियान के दौरान होली में खपाने के लिए लायी जा रही भारी मात्रा अंग्रेजी शराब एक ट्रक से पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. ट्रक पर शराब साइकिल के पार्ट्स के बीच छुपा कर बिहार लायी जा रही थी. गिरफ्तार चालक पंजाब के पटियाला जिला स्थित पारसो थाना स्थित सीसब्डो गांव निवासी जसवीर सिंह का पुत्र गुरप्रीत सिंह बताया जाता है. इस मामले को लेकर डीएसपी दिलीप कुमार ने मोहनिया थाने में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. डीएसपी ने बताया शुक्रवार की सुबह मोहनिया थाने के गश्ती दल के पदाधिकारी व एएलटीएफ प्रभारी अपनी-अपनी टीम के साथ समेकित जांच चौकी पर यूपी से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रहा थी. इसी क्रम में एक डीसीएम ट्रक यूपी की तरफ से आयी, जिसे जांच के लिए रोका गया, तो चालक भागने का प्रयास किया. उसे खदेड़ कर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. जब ट्रक की तलाशी ली गयी, तो साइकिल के पार्ट्स के बीच छुपाकर रखी भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, जिसे जब्त करते ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. जब्त शराब की काउंटिंग की गयी, तो कुल 2223 लीटर शराब पायी गयी. उन्होंने बताया चालक से अभी पूछताछ की जा रही है. # हरियाणा से शराब लेकर चला था ट्रक चालक होली पर्व में खपाने के लिए लायी जा रही भारी मात्रा में शराब को शुक्रवार चेकपोस्ट पर मोहनिया पुलिस ने जब्त किया. ट्रक में लोड साइकिल पार्ट्स के बीच छुपाकर शराब हरियाणा से बिहार लायी जा रही थी. प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी ने बताया ट्रक से मिला बिल्टी झारखंड के हजारीबाग तक का था, जबकि बिल्टी भी नकली प्रतीत होता है, जो फोटो कॉपी है. शराब कहां लेकर जाना था, इस संबंध में चालक ने बताया चेकपोस्ट पार करने के बाद बताया जाता है कि शराब कहां लेकर जाना है. पुलिस अभी चालक से पूछताछ कर रही है. # ट्रक में लगाया गया था जीपीएस मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर शुक्रवार की अहले सुबह पकड़ी गयी एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब मामले में पुलिस ने गहनता से जांच की, तो मालूम हुआ कि ट्रक के नीचे जीपीएस सिस्टम लगाया गया था. तस्कर ट्रक कहां पहुंचा इसकी पूरा जानकारी जीपीएस सिस्टम से पता कर रहे थे. मालूम हो कि गिरफ्तार चालक ही ट्रक का मालिक है, जिसने बताया हमें नहीं पता था कि इस पर शराब लोड है हम तो साइकिल का पार्ट्स लोड कर आ रहे थे. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया होली पर्व को लेकर चेकपोस्ट पर शराब चेकिंग के दौरान एक ट्रक पर लोड 2223 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है. भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब साइकिल पार्ट्स के बीच छुपाकर लायी जा रही थी. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो ट्रक का मालिक भी है. पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें