11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक के 15 साइबर अपराधी समेत 18 गिरफ्तार

कैमूर के साइबर थाने की पुलिस ने ऑनलाइन लोन देने के नाम पर कर्नाटक के लोगों के साथ ठगी करने वाले कर्नाटक के 15 साइबर अपराधियों के साथ कल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

भभुआ कार्यालय. कैमूर के साइबर थाने की पुलिस ने ऑनलाइन लोन देने के नाम पर कर्नाटक के लोगों के साथ ठगी करने वाले कर्नाटक के 15 साइबर अपराधियों के साथ कल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ऑनलाइन ठगी का गिरोह चलाने वाले साइबर अपराधियों के सरगना कर्नाटक के वेंकटेश को भी कैमूर के साइबर पुलिस द्वारा इन 18 लोगों में गिरफ्तार किया गया है. वहीं उन्हें बिहार के मोहनिया में इस काम के लिये जगह सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले सरगना नालंदा कतरी सराय का कौशल अभी पुलिस पकड़ से बाहर है. वेंकटेश और कौशल ही इस गिरोह के मुख्य सरगना थे, इनके अंदर में करीब दो दर्जन लड़के काम कर रहे थे, जिसमें शामिल कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार 18 लोगों में 15 लोग कर्नाटक के रहने वाले हैं और वह कन्नड़ भाषा के जरिये फोन कॉल कर कर्नाटक के लोगों के साथ ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी कर रहे थे. जबकि, गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार लोगों के पास से 41 मोबाइल एवं 34 सिम के अलावे सात एटीएम बरामद किया गया है. यह गिरोह प्रतिदिन ऑनलाइन लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था. सबसे खास बात यह कि यह गिरोह मोहनिया के बुद्धा कॉलोनी में बैठकर कर्नाटक के लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहा था. उक्त जानकारी सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी. = लोन के प्रारूपण व प्रोसेस फी के नाम पर ठगते थे पैसे एसपी ने बताया कि साइबर के पोर्टल पर यह लगातार शिकायत मिल रही थी कि बिहार के मोहनिया से साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन लोन देने के नाम पर प्रतिदिन लाखों रुपए की ठगी की जा रही है. उक्त शिकायत पर साइबर थाना के थानेदार डीएसपी अनिकेत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम सपा के निर्देश पर उक्त साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये काम करना शुरू किया था. जहां लगभग एक महीने तक इन अपराधियों को लेकर सारी जानकारी पता करने के बाद उन्हें मोहनिया के बुद्धा कॉलोनी से बड़े पैमाने पर मोबाइल एवं सिम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि उक्त साइबर अपराधियों का सरगाना नालंदा जिले का रहने वाला बिहार के कतरी सराय का कौशल कुमार व कर्नाटक का वेंकटेश है. कौशल ने वेंकटेश के साथ संपर्क कर उन्हें कर्नाटक की भाषा जानने वाले 15 लड़कों के साथ बिहार बुलाया था और मोहनिया के बुद्धा कॉलोनी में उन्हें जगह दिया गया था, जहां से उन्हें कर्नाटक में ऑनलाइन ऐड देखकर एवं फोन कॉल कर ठगी करने के लिये लगाया गया था. इन लोगों द्वारा प्रतिदिन फोन कॉल कर ऑनलाइन लगभग लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी, यह लोग पहले कर्नाटक के लोगों को कर्नाटक की भाषा में ऑनलाइन लोन देने का ऐड देते थे और जो लोग लोन लेने के इच्छुक होते थे वह अपना ऑनलाइन डाटा जैसे फोन नंबर व नाम पता आदि उस ऑनलाइन लोन देने के ऐड पर भरते थे. इसके बाद उनके द्वारा मोहनिया से उन्हें फोन किया जाता था और फिर लोन देने का प्रलोभन दे उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर लिया करते थे. = पुलिस को देखते ही भागने लगे अपराधी रविवार को साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित की गई टीम द्वारा जब मोहनिया के बुद्धा कॉलोनी में छापेमारी की गई जब तो कुछ लोग फोन पर बात कर रहे थे एवं पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के कम में पता चला कि वे लोग कन्नड़ भाषा में बात कर ठगी का काम करते है. साइबर अपराध कारित करने के आरोप में 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 17 पुरुष एवं 01 महिला है. पूछताछ करने पर पता चला कि 15 अपराधी कर्नाटक के एवं 03 अपराधी बिहार के रहने वाले हैं. > अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला इस गैंग के दो हैं मास्टर माइंड कर्नाटक ग्रुप का मुखिया वैंकटेश है जो कर्नाटक एवं साउथ के राज्यों से लोगों को साइबर धोखाधड़ी करने के लिये बिहार लाता है. इन लोगों के द्वारा ऑनलाइन लोन के लिये एड डाल कर साइबर धोखाधड़ी की जाती है. जबकि बिहार ग्रुप का मुखिया कौशल कुमार जो नालंदा जिले का रहने वाला है जो फरार चल रहा है. = कर्नाटक से बुलाकर 15 लोगों को कन्नड़ भाषा में कराया जाता था फोन कॉल घटनास्थल से 41 मोबाईल 34 सीम, 07 ATM, 05 कॉपी जिसमें धोखाधड़ी कर बरामद रूपये का ऑकड़ा रखा जाता था पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।सभी साइबर अपराधी मोहनिया थाना के बुद्धा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के समीप एक सिपाही के मकान में रहकर साइबर क्राइम कांड का अंजाम दे रहे थे नालंदा के मास्टर माइंड कौशल कुमार के द्वारा कॉल सेंटर में काम करने के लिये पहले बेंगलुरु के वैक्टेश को बुलाया इसके बाद बेंगलुरु के कॉल सेंटर में नौकरी के नाम पर लड़की सहित 14 लोगों को जो कर्नाटक के अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं. वही एक लोग द्वारा बताया गया कि इसमें हम लोग को बहुत पैसा मिलता है दो हफ्ते में 64000 की कमाई हुयी है. ये सभी लोग कन्नड़ में बात कर कन्नड़ के लोगों को इंश्योरेंस के नाम पर बैंक के नाम पर जैसे कई पैसे देकर कन्नड़ में बात कर धोखाधड़ी करते थे. वह प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सभी एटीएम कार्ड व सिम कार्ड एवं बैंक खाताें की जांच की जा रही है. अभी तक लगभग 5 करोड़ से अधिक का फ्रॉड इन साइबर अपराधियों द्वारा किया गया है. वही प्रेस वार्ता के दौरान भभुआ एसपीडीओ शिव शंकर कुमार सहित साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष अनिकेत अमर एवं भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. एसपी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष श्री अनिकेत अमर पु०नि० संजय कुमार रजक पु०नि० मनोज कुमार पाठक, साईबर थाना सिपाही- नंदनी कुमारी सिपाही-प्रियंका कुमारी सिपाही-बंटी कुमार सिपाही-ब्रजेश कुमार सिपाही-सुरज कुमार गिरफ्तार अपराधियों के नामः- 01 वैक्टेश जी पिता-गणेश, सा०-बनरघटा रोड, बैंगलोर 02 सुरेश कुमार पिता-नारायण रंगास्वामी कुमार, सा०-मैसूर कर्नाटक, बैंगलोर 03 सशांक पिता-नागराज, सा०-नीलमाकानहाली, जिला-मंदया, कर्नाटक 04 गौथम पिता-जोन डी, सा०-वीएवर कालोनी, बैंगलोर, साउथा कर्नाटक 05 सम्राट पिता-आनंद, सा०-जानकीराम लींगराजपुरम बैंगलोर, कर्नाटक 06 सिद्धार्थ पिता-शनमुका, सा०-माराथाली, बैंगलोर 07 अरूण कुमार पिता-चीना थम्बी, सा०-कृष्णा नगर, बैंगलोर 08 सतीश एस पिता-शरणया, सा० जानकीराम लींगराजपुरम बैंगलोर, कर्नाटक 09 आकाश डी पिता रवि, सा०-बनेरघटा रोड, बैंगलोर, कर्नाटक 10 मोनेशा पिता-लिंगा पा, सा० वानासवदी, बैंगलोर, कर्नाटक 11 मारलींगा पिता-राजू, सा० जानकीराम लींगराजपुरम बैंगलोर कर्नाटक 12 मनोहर पिता-अमूल राज, सा० इलेक्ट्रोनिक सिटी बैंगलोर, कर्नाटक 13 अभिजीत पिता-भीम रेडी, सा० जानकीराम लींगराजपुरम बैंगलोर, कर्नाटक 14 जय कुमार पिता- साखेर, सा०-बनरघटा रोड बैंगलौर, कर्नाटक 15 पुष्पा आर पिता-आनंद राजू सा०-चुनचुगट्टा बैंगलोर, साउथ कर्नाटक 16 नितीश कुमार, पिता-चन्द्रिका प्रसाद चौरसिया 17 राजीव कुमार, पिता- चन्द्रिका प्रसाद चौरसिय 18 दिनेश कुमार, पिता- रविन्द्र प्रसाद तीनो साकिन-वार्ड नं0-06 कतरी सराय, थाना-कतरी सराय, जिला-नालंदा बरामदगीः- 01 मोबाईल-41 02 ATM-07 03 सीम-34 04 कॉपी-05 (जिसमें धोखाधड़ी का ऑकडा रखा जाता था)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel