मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के एमपी कॉलेज के पास पेट्रोल पंप के पास देर शाम अपराधियों ने पेट्रोल पंप का पता पूछने के बहाने एक युवक से बाइक छीन ली. पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपित मोहनिया शहर के वार्ड 11 निवासी गुप्ता सिंह का पुत्र अजित कुमार है. उसके पास से बरामद एक बाइक को भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, कुदरा थाना क्षेत्र के नेवरास गांव निवासी श्याम सुंदर सिंह का पुत्र कृष्णा कुमार (21) रविवार की शाम अपनी अपाचे बाइक यूपी 61 एएफ 4478 से मुगलसराय से कुदरा लौट रहा था. करीब 7:30 बजे एमपी कॉलेज के पास दो युवक बाइक पर आये और पेट्रोल पंप का पता पूछने लगे. इसी दौरान उन्होंने कृष्णा की बाइक बंद कर चाबी निकाल ली और जबरन एमपी कॉलेज परिसर में ले गये, जहां पहले से ही दो युवक मौजूद थे. चारों ने मिलकर पीड़ित को मारा-पीटा और उससे पैसों की मांग करने लगे. कृष्णा कुमार किसी तरह बहाना बनाकर वहां से भाग निकला, जिसके बाद सोमवार की शाम थाने पहुंचकर आवेदन दिया. बाइक छोड़ने के लिए मांग रहे थे 15 हजार दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़क एनएच 19 पर एमपी कॉलेज के पास एक युवक से बाइक छीनने के बाद रविवार की पूरी रात और सोमवार की पूरे दिन फोन कर 15 हजार रुपये की मांग की जाती रही. इसको लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर फोन करने वाले आरोपित अजीत कुमार को बिना नंबर प्लेट की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि आवेदन मिलते ही आधे घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अन्य साथियों के नाम बताये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

