भभुआ सदर : नगर पर्षद के नाम पर शहर में जबरन टैक्स उगाही को लेकर जिला ऑटो व ई रिक्शा संघ भभुआ के अध्यक्ष द्वारा इसकी शिकायत जिला पदधिकारी से की गयी है. संघ के अध्यक्ष आरिफ अंसारी सन्नी ने डीएम को दिये अपने आवेदन में बताया है कि नप के ठेकेदारों द्वारा अखलासपुर बस स्टैंड व सुवरन नदी के समीप के पास आने-जाने वाले ट्रैक्टर, ट्रक, बस, विक्रम, मैजिक आदि जैसे सभी वाहनों से जबरन रोक कर ठेकेदार के कारिंदे टैक्स वसूलने लगते है.
Advertisement
शहर में टैक्स के नाम पर जबरन वसूली की शिकायत
भभुआ सदर : नगर पर्षद के नाम पर शहर में जबरन टैक्स उगाही को लेकर जिला ऑटो व ई रिक्शा संघ भभुआ के अध्यक्ष द्वारा इसकी शिकायत जिला पदधिकारी से की गयी है. संघ के अध्यक्ष आरिफ अंसारी सन्नी ने डीएम को दिये अपने आवेदन में बताया है कि नप के ठेकेदारों द्वारा अखलासपुर बस […]
जबकि, नियमतः उन्हीं वाहनों से टैक्स वसूला जाना है जो शहर में आते जाते है. इसके अलावे अन्य कही से टैक्स नहीं लिया जा सकता. अखलासपुर बस स्टैंड और सुवरन नदी क्षेत्र नगर पर्षद क्षेत्र में नहीं आते. फिर भी ठेकेदार के लोग बीच सड़क और ही वाहनों को रोक कर जबरन टैक्स वसूल लेते हैं, इसके चलते अखलासपुर स्टैंड में जाम भी लग जा रही है.
के अध्यक्ष ने डीएम को दिये आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि नगर पर्षद के टैक्स वसूलने का वित्तीय वर्ष अभी समाप्त भी नहीं हुआ है. लेकिन, नप के बोर्ड ने टैक्स वसूली का बिना टेंडर किये ही पुराने ठेकेदार के नाम ही दोबारा टैक्स वसूलने के करार कर दिया गया है. इस मामले में ऑटो व ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष ने डीएम से जांच करवा कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement