27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर : लुटेरों ने लूटा दो लाख का लहसुन

कुदरा (कैमूर) : प्याज व लहसुन की आसमान छू रही कीमतों के बीच लुटेरे भी अब इसे निशाना बनाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला कैमूर में सामने आया है. बुधवार की रात कार पर सवार लुटेरों ने कुदरा थाना क्षेत्र में एनएच दो पर पछाहगंज के पास एक पिकअप से करीब दो लाख रुपये […]

कुदरा (कैमूर) : प्याज व लहसुन की आसमान छू रही कीमतों के बीच लुटेरे भी अब इसे निशाना बनाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला कैमूर में सामने आया है. बुधवार की रात कार पर सवार लुटेरों ने कुदरा थाना क्षेत्र में एनएच दो पर पछाहगंज के पास एक पिकअप से करीब दो लाख रुपये के 64 बोरी लहसुन लूट लिये.
लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया और उसके पास रहे 10 हजार रुपये व मोबाइल भी छीन लिये. बाद में लुटेरे चालक को पिकअप सौंपकर फरार हो गये. पीड़ित चालक किशुनदेव गांव के अशोक कुमार सिंह ने कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वे पिकअप के मालिक भी हैं. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, सोनहन थाने के किशुनदेव गांव के रहनेवाले अशोक कुमार सिंह अपने पिकअप को किराये पर स्वयं चलाते हैं.
बुधवार की रात करीब आठ बजे वे अपने पिकअप पर 64 बोरी लहसुन बनारस बाजार समिति से लोड कर सासाराम जा रहे थे.मुठानी के पास बोलबम होटल पर उन्होंने अपना पिकअप लगा कर खाना खाया और जब वहां से चले तो रात में करीब 12 बजे एनएच दो पर पछाहगंज के पास हुंडई कंपनी की सिल्वर रंग की गाड़ी से लुटेरों ने ओवरटेक कर उनके पिकअप को जबरन रोकवा कर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद लुटेरों द्वारा उन्हें अपनी कार में बैठा कर एनएच दो पर कभी सासाराम की तरफ, तो कभी लौटा कर कुदरा और फिर कुदरा से परसथुआ रोड में बहेरा गांव के पास ले गये. बहेरा में लुटेरों ने उनका मोबाइल व करीब 10 हजार रुपये छीन कर चार बजे छोड़ दिया और कहा कि तुम्हारी गाड़ी करीब एक किलोमीटर आगे लगी हुई.
उसे लेकर चले जाओ. जब वे अपने पिकअप के पास पहुंचे, तो गाड़ी से लहसुन की सारी बोरियां गायब थीं. चालक सह गाड़ी मालिक अशोक सिंह ने बनारस मंडी से एक लाख 84 हजार में 64 बोरी लहसुन खरीदने की रसीद भी कुदरा थाने की पुलिस को दी है. हालांकि, लूटे गये लहसुन का बाजार मूल्य तीन लाख से ऊपर बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें