भभुआ सदर : भभुआ थानाक्षेत्र के नउआ गांव में बुधवार को मां के साथ गीले कपड़े डालने छत पर चढ़ी एक दुधमुंही बच्ची की छत से गिरकर मौत हो गयी.
मृत बच्ची नउआ गांव निवासी कमलेश पाल की एक वर्षीय बेटी अंशु कुमारी बतायी जाती है. हादसे के संबंध में पता चला है कि बुधवार की दोपहर बच्ची की मां घर के गीले कपड़े सूखने देने के लिये एक मंजिले छत पर जा रही थी. तो एक वर्षीय बेटी भी अपनी मां के पीछे-पीछे छत पर चढ़ गयी. इसी दौरान महिला कपड़े डालने में लग गयी.इधर बच्ची खेलते हुए छत के किनारे आ गयी और जबतक उसकी मां उसे बचाने दौड़ती. तबतक वह छत से नीचे जा गिरी. गंभीर हालत में छत से गिरी बच्ची को इलाज के लिये परिजन सदर अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौत पर सदर अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.