20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण दुकान लूटकांड को लेकर मोहनिया में छापेमारी, पांच किलो चांदी व 16 ग्राम सोना बरामद

मोहनिया : 23 अगस्त को बक्सर जिले के ठठोरी बाजार में एक आभूषण दुकान से सोना व चांदी की लूट के मामले में बुधवार को मोहनिया शहर के वार्ड संख्या सात स्टूवरगंज बाजार में विनोद सेठ की कृतिका आभूषण भंडार दुकान में बक्सर व मोहनिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसमें दुकान से […]

मोहनिया : 23 अगस्त को बक्सर जिले के ठठोरी बाजार में एक आभूषण दुकान से सोना व चांदी की लूट के मामले में बुधवार को मोहनिया शहर के वार्ड संख्या सात स्टूवरगंज बाजार में विनोद सेठ की कृतिका आभूषण भंडार दुकान में बक्सर व मोहनिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसमें दुकान से 14 किलो 800 ग्राम चांदी व 16 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुये हैं. जिसे जब्त पर बक्सर पुलिस अपने साथ ले गयी. छापेमारी में बक्सर से आये इंस्पेक्टर अविनाश कुमार व मोहनिया थाने की पुलिस मौजूद थी.

जानकारी के अनुसार बक्सर में मॉडल थाना स्थित ठठोरी बाजार में एक आभूषण दुकान से 23 अगस्त को दिनदहाड़े बंधक बना कर एक किलो सोना सहित अन्य समान की लूट की गयी थी.
इस मामले की जांच में बक्सर पुलिस को बक्सर के ही शिवजी वर्मा के पुत्र दीपक कुमार वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर बुधवार की सुबह बक्सर से मॉडल थाने के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, एसआइ रौशन कुमार सहित मोहनिया पुलिस छापेमारी के लिए मोहनिया के स्टूवरगंज बाजार पहुंची.
जहां पकड़े गये आरोपित दीपक की निशानदेही पर कृतिका आभूषण भंडार पर छापेमारी की गयी. लेकिन, इससे पहले ही दुकानदार विनोद सेठ फरार हो गया . जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार के पिता व एक कारीगर के सहयोग से दुकान को खोला व छानबीन की . लेकिन दुकान में कुछ भी नहीं मिला.
इसके बाद दुकान के अंदर रखे लॉकर में पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद लॉकर को गैस कटर के माध्यम से कटवाया गया. जिसमें रखे करीब 14 किलो 800 चांदी व 16 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किये गये. सामान की जब्ती की सूची बनाकर बक्सर पुलिस अपने साथ ले गयी.
बक्सर का ही रहनेवाला है कृतिका आभूषण भंडार का दुकानदार: मोहनिया के स्टूवरगंज बाजार में खुली कृतिका आभूषण भंडार के प्रोपराइटर विनोद सेठ मूल रूप से बक्सर के ही निवासी हैं. पकड़ा गया दीपक कुमार वर्मा भी बक्सर का ही रहनेवाला है.
जिसकी निशानदेही पर कृतिका आभूषण भंडार पर छापेमारी की गयी. खासबात यह है कि कृतिका आभूषण भंडार में कार्यरत मिस्त्री ने यह पुलिस को जानकारी दी है कि मैने एक किलो सोना गलाया है. जो दुकानदार ने दिया था.
क्या कहते हैं बक्सर पुलिस अधिकारी
इस संबंध में बक्सर से आये इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि बक्सर के ठठोरी बाजार में एक आभूषण दुकान से बंधक बना कर गहने की लूट की गयी था. जिसके बाद गिरफ्तार आरोपित दीपक के निशानदेही पर छापेमारी की गयी.
जहां दुकानदार फरार था. हालांकि, दुकानदार के परिजनों के सहयोग से दुकान को खोला गया और छापेमारी कर दुकान में रखे 14 किलो 800 ग्राम चांदी एवं 16 ग्राम सोना बरामद किया गया है.
तीन झोलों में भर कर आभूषण लाया था दीपक
छापेमारी के लिए पहुंचे बक्सर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बक्सर से पकड़ा गया दीपक कुल तीन बैग में भर कर मोहनिया के कृतिका आभूषण भंडार पर बेचने के लिए आया था. यह बात दीपक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बतायी थी.
साथ ही यह भी बताया था कि एक किलो सोना मोहनिया के उक्त दुकानदार को दिया है. हालांकि यह जांच का विषय है कि आखिर दीपक सही बोल रहा है कि झूठ. वहीं बक्सर पुलिस ने इस मामले में वाराणसी के कई जगहों पर भी छापेमारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें