18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी से ढाह दिये गये शहर की सड़कों के किनारे बने अवैध निर्माण

भभुआ सदर : सदर अस्पताल के सामने अवैध तरीके से दुकान लगा कर वर्षों से कब्जा किया गया था. गुरुवार को उस अतिक्रमण को भी हटा दिया गया. उक्त अवैध कब्जा सदर अस्पताल की खूबसूरती से लेकर पार्किंग की समस्या उत्पन्न कर रहा था, जिसे एसडीएम जन्मेजय शुक्ला व एसडीपीओ अजय प्रसाद द्वारा मौजूद रह […]

भभुआ सदर : सदर अस्पताल के सामने अवैध तरीके से दुकान लगा कर वर्षों से कब्जा किया गया था. गुरुवार को उस अतिक्रमण को भी हटा दिया गया. उक्त अवैध कब्जा सदर अस्पताल की खूबसूरती से लेकर पार्किंग की समस्या उत्पन्न कर रहा था, जिसे एसडीएम जन्मेजय शुक्ला व एसडीपीओ अजय प्रसाद द्वारा मौजूद रह कर हटवा दिया गया. अतिक्रमण के हटने के बाद वहां सड़कें चौड़ी हो गयी हैं.

अब लोगों को काफी राहत मिलेगी. एसडीएम जन्मेजय शुक्ला, एसडीपीओ अजय प्रसाद, नप और सिटी मिशन मैनेजर इसराफिल अंसारी के नेतृत्व में निकले नप और पुलिस की गठजोड़ टीम ने अतिक्रमण कर शहर की व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी को नहीं बख्शा. अभियान के तहत जयप्रकाश चौक से कचहरी रोड होते हुए एकता चौक तक दोनों तरफ बने नालों और सड़कों के किनारे किये गये स्थायी अवैध निर्माण को जेसीबी लगा कर ढाह दिया गया, तो वही इन जगहों पर कब्जा कर लगाये गये शेड को तोड़ते हुए नालों पर रखे सामान व गुमटियों को जब्त कर लिया गया.
गुरुवार को प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण पर की गयी सख्ती से अफरातफरी की स्थिति रही और प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान की पूरे शहर में चर्चा रही. खासकर, इस अभियान से वैसे स्थायी अतिक्रमणकारियों में दहशत है, जो शहर की अन्य सड़कों के किनारे और नालों के ऊपर कब्जा जमाये हुए हैं.
दरअसल, ग्रीन सिटी के नाम से मशहूर भभुआ को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए कई प्रयास किये गये. वैसे भी सड़क पर सुगम यातायात छोटे शहरों की लाइफलाइन मानी जाती है. इन सड़कों के जरिये होनेवाले आवागमन से ही शहर और गांव के लोगों की जरूरते पूरी होती है. ऐसे में सड़क पर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग की आदत आम जनमानस को परेशान करती है.
भभुआ शहर की बात करें तो मुख्य बाजार से लेकर गली-मुहल्ले तक की सड़कों पर लोगों ने अस्थायी अतिक्रमण कर छोटे शहरों में भी समस्याएं खड़ी कर दी हैं. इसके चलते एक तरफ फुटकर दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा जमा कर सड़क को सकरा बना दिया है, तो दूसरी तरफ सड़क पर कहीं भी गाड़ी पार्किंग करने की गलत प्रचलन ने आवाजाही को प्रभावित कर दिया है.
10 से 20 फुट चौड़ी सड़क पर किये जानेवाले अतिक्रमण की वजह से सड़कें पांच फुट में सिमट गयी है और वाहनों का तो दूर पैदल गुजरना भी इन सड़कों पर मुश्किल हो गया है. इसके कारण कार्य दिवस के दिन सड़कों पर आवागमन करने वाली शहर व गांवों की हजारों आबादी का उनका बहुमूल्य समय घंटों लगने वाले सड़क जाम की भेंट चढ़ जा रहा हैं.
दुकानदारों को भी परेशानी समझनी चाहिए
भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला कहते हैं कि अतिक्रमण शहर की एक बड़ी समस्या है. इसके समाधान के लिए जिला और नप प्रशासन लगातार प्रयासरत है. फुटपाथों के मुक्तीकरण के लिए फिलहाल अभियान चलाया जा रहा है. फुटपाथों पर केवल राहगीरों का अधिकार है इसे लोगों को खासकर फुटपाथी दुकानदारों को समझना चाहिए और उन्हें सड़क से 8 फुट दूर अपनी दुकान लगानी चाहिए.
लोगों को है जिला प्रशासन से उम्मीद
इधर, प्रशासन और नगर पर्षद द्वारा चलाये जा रहे अभियान से खुशी जाहिर की है. शहर के वार्ड नंबर 10 निवासी अलाउद्दीन अंसारी, अजीत प्रसाद आदि का कहना था कि जब तक स्थायी अभियान और लोगों में जागरूकता नहीं आती, तब तक यह समस्या ऐसे ही लोगों के साथ चलती रहेगी.
जरूरत है लोगों के जागरूक होने की. क्योंकि, लोग जागरूक होंगे और अतिक्रमण नहीं करेंगे, तो ऐसी स्थिति बनेगी ही नहीं. रवि अग्रवाल, संजय उर्फ राजू आर्या, रवि सिंह आदि का कहना था कि शहर में किसी भी सड़क पर आप निकले वहां आपको अतिक्रमण और जाम से जूझना पड़ेगा. एकता चौक और पटेल चौक की स्थिति तो और बुरी हो गयी है.
उधर, शहरी अतिक्रमण और फुटपाथ के कब्जे पर बद्री राम, इश्तेखार अहमद का कहना था कि अधिकारी कभी कभार अभियान चला कर फिर दूसरे कार्यों में लग जाते हैं. अगर निरंतर अभियान चलाया जाये और फुटपाथी दुकानदारों को कड़ाई से समझाया जाये, तो कुछ हद तक इस समस्या का समाधान हो सकता हैं. क्योंकि, अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखना उनकी भी तो जिम्मेदारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें