चैनपुर : थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के बधार में धान के खेत में एक रिटायर्ड इंजीनियर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. हर तरफ सिर्फ इसी बात की चर्चा हो रही थी. मृतक सिकंदरपुर के ही 70 वर्षीय उमाशंकर पांडेय बताये जाते हैं, जिनकी लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पता चला है कि उमाशंकर पांडेय बुधवार को दोपहर में घर से खाना खाकर रोज की तरह अखबार लेकर खेत पर बने चेंबर पर गये.
Advertisement
धान के खेत में मिला रिटायर्ड इंजीनियर का शव
चैनपुर : थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के बधार में धान के खेत में एक रिटायर्ड इंजीनियर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. हर तरफ सिर्फ इसी बात की चर्चा हो रही थी. मृतक सिकंदरपुर के ही 70 वर्षीय उमाशंकर पांडेय बताये जाते हैं, जिनकी लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पता […]
रोज शाम को लौटने वाले उमाशंकर पांडेय जब देर शाम तक नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. परिजनों ने जब उन्हें चेंबर में नहीं पाया, तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों के यहां फोन कर पता करने की कोशिश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला.
इस दौरान गांव के लोगों को वालों को भी उमाशंकर पांडेय के गायब होने की सूचना मिल गयी और उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कहीं पता नहीं चलता देख सभी एक बार फिर खेत की तरफ निकले. तब तक रात के 10 बज चुके थे. रात में सभी लोगों ने टार्च लेकर चेंबर के आसपास खेतों में सर्च अभियान चलाया.
काफी देर तक खोजबीन के बाद उन्हें सफलता मिली. धान के एक खेत मे उनका शव मिला, जहां बगल में ही अखबार पड़ा हुआ था. शव मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया. गांव में मातम छा गया. परिजनों ने इसकी सूचना एसडीपीओ अजय प्रसाद को दी, जिसके बाद एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया.
परिजन जता रहे हत्या की आशंका
धान के खेत में उमाशंकर पांडेय का शव मिलने के बाद ग्रामीणों सहित परिजन भी हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी. बीपी, हार्ट आदि की बीमारी नहीं होने के कारण इसे प्राकृतिक मौत या दुर्घटना कहना गलत होगा. परिजनों के मुताबिक उनकी हत्या की गयी है.
परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन दोपहर का खाना खाने के बाद अखबार लेकर चेंबर पर चले जाते थे और फिर शाम को घर वापस आते थे. यह उनकी दिनचर्या में शामिल था. परिजनों के मुताबिक जहां शव मिला, वहां दो स्थानों पर धान के पौधे दबे हुए हैं, जिससे उन्हें उनकी हत्या की आशंका हो रही है.
गांव में पसरा मातम
बुधवार की रात सिकंदरपुर गांव में शव मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. धान के खेत में शव मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना देने के लिए थानाध्यक्ष के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास करने के बावजूद जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया, तो एसडीपीओ को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय प्रसाद ने मौके पर पहुंच घटनास्थल की जांच कर लोगों से पूछताछ की.
किसी से नहीं था विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि उमाशंकर पांडेय इंजीनियर के रूप में झारखंड के जमशेदपुर में कार्यरत थे. उनका परिवार वहीं रहता था.
उनके दो बेटे इंजीनियरिंग कर वहीं कार्य करते थे, लेकिन वह सेवानिवृत्त होने के बाद गांव आ गये और खेती में भाइयों के हाथ बटाने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि उनका किसी से किसी भी तरह का विवाद नहीं था. लोगों का कहना है कि जब किसी से कोई विवाद नहीं था, तो किसी ने उनकी हत्या क्यों की यह समझ में नहीं आता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement