भभआ शहर : प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में बीडीओ शशिकांत शर्मा की अध्यक्षता में मुखिया के साथ बैठक की गयी. बैठक में राशि लेकर आवास नहीं बनानेवाले सदर प्रखंड के 22 पंचायतों के 44 aलाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज हो गयी. ये लोग वर्ष 2017 से आवास बनाने हेतु ₹रुपये लिये हैं और आवास नहीं बनाएं हैं.
Advertisement
राशि लेकर आवास नहीं बनानेवाले 44 लाभुकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
भभआ शहर : प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में बीडीओ शशिकांत शर्मा की अध्यक्षता में मुखिया के साथ बैठक की गयी. बैठक में राशि लेकर आवास नहीं बनानेवाले सदर प्रखंड के 22 पंचायतों के 44 aलाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज हो गयी. ये लोग वर्ष 2017 से आवास बनाने हेतु ₹रुपये लिये हैं और आवास नहीं बनाएं […]
इसलिए इनके ऊपर कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसके अलावे जो लोग अधूरा आवास का निर्माण कराये हैं उनको पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया गया. नहीं तो उनलोगों के ऊपर भी कार्रवाई तय है. बैठक में आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया.
जिसमें बीडीओ ने मुखियों से कहा कि हर पंचायत में आरटीपीएस काउंटर का निर्माण कराया जा रहा है. जहां लाभुकों को जाति, निवास, आय सहित अन्य प्रकार के दस्तावेज को जमा कराया जायेगा. इसके अलावे बीडीओ ने बैठक में स्वच्छता को लेकर मुखियों को कई दिशा निर्देश दिये गये. साथ ही बैठक में बताया गया कि आज यानी बुधवार से सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement